पीवीसी मार्किट टीकरी कलां दिल्ली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l शुक्रवार होली पर्व पर एशिया की सबसे बड़ी पीवीसी मार्किट टीकरी कलां दिल्ली कार्यालय में पीवीसी मार्किट एसोशिएशन की ओर से प्रधान मामराज बड़गुजर जी की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रधान मामराज बड़गुजर जी व महासचिव पृथ्वीराज चौहान जी ने चन्दन तिलक लगाया व सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने पुष्प वर्षा कर सभी उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं व मार्किट व्यापारियों को काजू कतली खिलाकर होली की बधाई दी।
इस समारोह में संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन रोहतक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख व्यापारी राम प्रताप बसवाला जी, मगन कमवाल जी, मदनलाल चौहान जी , बन्टी बड़गुजर जी, श्याम प्रभु कृपा मण्डल के प्रधान प्रहलाद शरण बड़सीवाल जी, कुश चौहान जी, अमित रतवाया जी, अशोक तंवर जी, दिल्ली युवा जागृति मंच के महासचिव प्रेम सोलंकी जी, रमेश पहाड़ियां जी समेत अन्य व्यापारी गण उपस्थित हुए।