वर्ल्ड नॉलेज डे के रूप में मनाई बाबा साहब की जयंती !

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l निंबाहेड़ा 14 अप्रैल ,इंटरनेशनल फेसबुक फ्रेंड्स अवार्ड एंड सेमिनार की ओर से अरिहंत मार्ग स्थित “पोलिटिकल टाइम्स इंडिया” कार्यालय पर विश्वरत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती सोशल एक्टिविस्ट गौरी शारदा एवं मेडिकल व्यवसायी संदीप नागोरी के सानिध्य में मनाई गई !
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सेमिनार के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शोकीन वर्मा ने आगंतुक अतिथियों का राष्ट्रीय तिरंगा पटका गले में धारण कर कर स्वागत किया गया! तत्पश्चात बाबा साहब के ममेटों पर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जयंती वर्ल्ड नॉलेज डे के रूप में मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी व बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों एवं संविधान पर चलते हुए आगे बढ़ना चाहिए और समाज में एक सामाजिक समरसता कायम करे !