Samajhitexpressअसम (गुवाहाटी)जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

गुवाहाटी में गरिमामयी वातावरण और राष्ट्रीय स्तर की भव्यता के साथ पुस्तक विमोचन एवं अवार्ड समारोह सम्पन्न

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गुवाहाटी ।  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था  द्वारा एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया के सहयोग से एक दिवसीय  वित्तीय साक्षरता और निवेशक जागरूकता विषय पर आयोजित पुस्तक विमोचन एवं ग्लोबल विभूति अचीवर्स अवार्ड समारोह  हॉल,दिशपुर सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल,गुवाहाटी में गरिमामयी वातावरण और राष्ट्रीय स्तर की भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति दी गई । डॉ.अनुजा बेगम द्वारा लिखित एवं संपादित पुस्तक मेघालय की गोद में, काव्य विविधा  पुस्तक लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन आकर्षक अंदाज़ में रितु वर्मा शिक्षक (इंदौर) एवं  डॉ.अनुजा बेगम ने किया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अबुल बासर मोहम्मद यूनस (IAS), स्वास्थ परिवार एवं कल्याण विभाग, असम, रविशंकर रवि संपादक, दैनिक पूर्वोदय भारत विशेष अतिथि डॉ. अभिजीत पायेंग, प्राचार्य, अनुवाद संस्थान,की उपस्थिति ने समारोह को विशेष महत्त्व प्रदान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था  ने की।

कार्यकम का शुभारंभ संविधान की प्रस्तावना से वाचन जिसका वाचन श्रीमती उर्मिला सर कानूनगो ने कराया ओर समापन राष्ट्र गीत के साथ हुआ। उपस्थित जनों का स्वागत कु. प्रियंका वर्मा हाथरस, श्रीमती चंचल सुमन (आगरा), जयजीत सिंह, ग्वालियर ने पंचशील का पटका पहनाकर किया ।

मुख्य अतिथि अबुल बासर मुहम्मद यूनस (IAS)ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा –समाजसेवा के प्रति समर्पण ही राष्ट्रसेवा का मार्ग है। ऐसे प्रतिभावानों का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजनों से समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है। सम्मानित व्यक्तियों के प्रयास समाज और साहित्य की उन्नति के लिए आदर्श हैं।

कार्यकम का उदघाटन श्री सूर्यकांत शर्मा (सीनियर कंसलटेंट AMFI पूर्व डीजीएम सेबी),नई दिल्ली ने किया इस अवसर पर आपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता का अर्थ है धन का बुद्धिमानी से प्रबंधन करना जानना। यह बजट बनाने, पैसे बचाने, निवेश करने और बुद्धिमानी से उधार लेने जैसी चीज़ों को समझने की समझ विकसित करना है।

संस्था गोपाल किरन समाज सेवी के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे  ने स्वागत उद्बोधन में संस्था की गतिविधियों एवं कार्यकम उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषय की  समझ जागरूकता विकसित कर अनुभावों का आदान प्रदान कर आपसी सम्बंध स्थापित कर साझा रूप से  कार्य करना।  पूर्वोत्तर की भाषा,संस्कृति – की कला, साहित्य और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले साधकों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय है। यह क्षण हमारे सभी प्रयासों का फल है।

डॉ. बी. आर अंबेडकर ग्लोबल रिसर्च अवार्ड: आशीष बनर्जी, इसके अलावा अनेक विभूतियों को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस ग्लोबल अवार्ड समारोह में अनेक विभूतियों को ग्लोबल विभूति अवार्ड से अलंकृत किया गया –जिसमें सर्वश्री टी. रामाराव,उप प्राचार्य एवं एवं व्याख्याता (वाणिज्य), एसजीए शा. डिग्री कॉलेज, येलमंचली, डॉ. संजीव कुमार मिश्र, व्याख्याता (इतिहास), केंद्रीय विद्यालय संगठन, न्यू दिल्ली,डॉ.सुरेंद्र सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर एवं हेड अंग्रेजी विभाग,शा.कॉलेज,बिरहोर, झज्जर, हरियाणा,श्रीमती राजेश कुमारी,सहायक अध्यापिका, बालनिलियम जूनियर हाईस्कूल, राधा वाल्मिक,प्रवक्ता,(से. नि.) समाजसेविका,लेखिका,पंत नगर, उधमसिंह सिंह नगर,उत्तराखण्ड, डॉ.राजारामबनर्जी सहायक प्राध्यापक (हिन्दी),डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, बलौदा, जांजगीर चांपा,शांति कुमार स्याल,(साहित्यकार पूर्व सहायक संपादक),राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. सुमन सिंह, राजश्री टंडन, ओपन विश्वविद्यालय, प्रयागराज,पी.यादव ‘ओज,साहित्यकार,चौकीपाड़ा झारसुगुड़ा, डॉ.योगेश्वरी फिरोजिया, डिप्टी डायरेक्टर, कालीदास संस्कृत अकादमी,अनिल आनंदराव पंवार, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं हेड ह्यूमैनिटीज एंड साइंस, वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,सांगली, डॉ. रविता पाठक, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, सेन्ट्रल विश्विद्यालय उड़ीसा, कोरापुट, सुष्मिता पाठक तिवारी, प्रधानाध्यापक, पंडित रघुनाथ मुर्मू मेमोरियल स्कूल,डांगल, बर्धमान, डॉ प्रभा चौधरी व्याख्याता हिंदी जवाहर इंटर कॉलेज ररधान, मेरठ, डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती, रंग कमी साहित्यकार शिक्षा विद,वैशाली, बिहार, डॉ. जे. नागराजन, असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, कमराज कॉलेज, थूथिकुडी, तमिलनाडु,सचिन कुमार,प्रवक्ता (भौतिक विज्ञान),राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल तेज़ु , खंड – बावल , रेवाड़ी,मणि प्रभा त्रिपाठी, शिक्षाविद,साहित्यकार, कवियत्री, सामाजिक कार्यकर्ता,प्रधान अध्यापक (से. नि),सहसपुर,सारंगढ़,अंजू सिंह, नई दिल्ली,.लाजपत राय सिंगला ,प्रमुख समाजसेवी,ब्यूरो चीफ समाचार निर्देश,सिंगला,कैथल, प्रोफेसर दिवाकर दिनेश से गौड़, असिस्टेंट प्रोफेसर का इंग्लिश, एंड हेड आफ डिपार्टमेंट,गोधरा, सुश्री रेखा वर्मा,प्राथमिक शिक्षक पी. एम. श्री शासकीय हाई स्कूल खातीपुरा इंदौर,श्रीमती उर्मिला सरकानूनगो, शिक्षक, इंदौर,सैयदा आनोवारा खातून,सह शिक्षिका पाभई.चाय बगिछा आदर्श माडॅल हाई स्कूल असम,डॉ. दयानंद भूयां, प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल दिशपुर, गुवाहाटी असम,डॉ. अभिजीत पायेंग, प्राचार्य, अनुवाद संस्थान को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *