रामदेवरा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से पत्रकार राम लाल रैगर के द्वारा सफलता पूर्वक रैगर वीर का प्रमाण पत्र प्राप्त कर झालवाड़ घर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रामदेवरा मे समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासभा) द्वारा रैगर समाज की एकता और अखंडता के लिए दो दिवसीय रैगर जोड़ो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया l जिसमें झालावाड़ जिले के पत्रकार राम लाल रेगर ने भी शिविर में भाग लिया l प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने पत्रकार राम लाल रैगर को राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर, शाल ओढाकर व रैगर वीर का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l
रामदेवरा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से पत्रकार राम लाल रैगर के द्वारा सफलता पूर्वक रैगर वीर का प्रमाण पत्र प्राप्त कर झालवाड़ घर लौटने पर ए आई एम आई एम पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की टीम द्वारा फूलो की माला पहना कर किया भव्य स्वागत l इस अवसर पर पार्टी सहसंयोजक आसिफ पठान मीडिया प्रभारी वसीम खान लाइक भाई रशीद शाह तालिब खान इमरान पेंटर राजा पेंटर बाबू भाई कबानी फिरोज शहादत आदि मौजूद रहे l
रैगर वीर राम लाल रेगर (पत्रकार) ने ए आई एम आई एम पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की टीम के सभी सदस्यों द्वारा स्वागत और सम्मान किए जाने पर तहदिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया l