रामदेवरा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से पत्रकार राम लाल रैगर के झालवाड़ लौटने पर भव्य स्वागत किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रामदेवरा मे समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासभा) द्वारा रैगर समाज की एकता और अखंडता के लिए दो दिवसीय रैगर जोड़ो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया l जिसमें झालावाड़ जिले के पत्रकार राम लाल रेगर ने भी शिविर में भाग लिया l प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने पत्रकार राम लाल रैगर को राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर, शाल ओढाकर व रैगर वीर का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l
झालावाड़ मंगलवार 6 सितंबर को शहर के रैगर मोहल्ला धनवाड़ा बालाजी मंदिर मैं श्री बाल गणेश नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आयोजित गणेशोत्सव के मेले में रामदेवरा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से पत्रकार राम लाल रैगर के द्वारा सफलता पूर्वक रैगर वीर का प्रमाण पत्र प्राप्त कर झालवाड़ आगमन पर श्री बाल गणेश नवयुवक मंडल रैगर मोहल्ला धनवाड़ा मंडल कार्यकर्ताओं ने पत्रकार राम लाल रैगर के तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया l
राम लाल रेगर पत्रकार ने झालावाड़ जिले के समस्त रैगर समाज और श्री बाल गणेश नवयुवक मंडल का शुक्रगुजार किया l रैगर जोड़ो अभियान में रैगर समाज के लोगो की सदस्यता कराने की घोषणा की, और समाज के व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, और एक दूसरे को रैगर एकता के सूत्र में पिरो कर एक दूसरे को मदद कर रैगर समाज को उच्च शिखर तक ले जाने में अपना पूर्ण-सहयोग प्रदान करने की बात कही l
इस अवसर पर पांचू लाल रेगर, राजू रेगर पहलवान, प्रेमचंद रेगर, तेजकरण रेगर, सत्यनारायण रेगर, भूपेंद्र रेगर, बंटी रेगर आदि सहित श्री बाल गणेश नवयुवक मंडल समस्त कार्यकारिणी सदस्य व गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे l
श्री बाल गणेश नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आयोजित गणेशोत्सव के सातवें दिन के मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह रहे l कार्यक्रम में कई प्रकार की बाल प्रतियोगिता, जिसमें खाली पानी के डिस्पोजल को गुब्बारे को मुख से हवा भर कर उठाना, बिना हाथ लगाए एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने की प्रतियोगिता में कहीं छोटे नन्हे मुन्ने बालकों ने भाग लिया एवं शिव शंकर का रूप बनाकर नृत्य कर कई प्रकार की कलाओं से श्रोताओं को लुभाने में कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी एवं मंडल की तरफ से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम में लॉटरी ड्रा का भी आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में मोहल्ले वासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया l रामलाल रेगर ने 40 किलो केले का प्रसाद गणेश जी को भोग लगाकर मंदिर परिसर में आए दर्शको और श्रोताओं में वितरित करवाएं l