Friday 08 November 2024 8:14 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंराजस्थान

युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल सिंघानिया द्वारा ABRM का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से कुछ सवालो सहित समाजहित में अपील की

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा एक्टिविस्ट मोतीलाल सिंघानिया ने समाजहित एक्सप्रेस को पत्र लिखकर आगामी 25 दिसंबर 2022 को अखिल भारतीय रैगर महासभा के होने जा रहे चुनाव को लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कल्याण और न्याय के साथ समाज विकास का लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग को मिले, इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए समाजहित के मुद्दो पर कुछ सवाल भी रखे है l

समाजहित के मुद्दों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल सिंघानिया द्वारा लिखा गया पत्र प्रस्तुत है :-

रैगर जाति भारत के चुनाव 25 दिसंबर 2022 को होने जा रहे हैं, उनमें, जो उम्मीदवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु नामांकन भर कर जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, सबको बधाई ????????????जय भीम!!!

मेरा मानना है की वही उम्मीदवार इस पद लायक होगा जो ,हमारे मूलनिवासी महापुरुषों के आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए, रैगर जाति की एकता की बात करेगा l

क्योंकि अभी रैगर जाति के सभी उम्मीदवार अपने अपने फोटो, नंबर एवं अपनी घोषणा कर रहे हैं, जिस तरीके से अभी प्रचार-प्रसार हो रहा है, मेरे कुछ आपसे सवाल:- ????????????

????क्या आप रैगर जाति के साथ कुछ घटनाएं घटित होती हैं तो, आप क्या अपना फोटो, नाम, नंबर, लगाकर उस समय अपील करते हैं ?

????क्या आपने फील्ड में जाकर कभी अपना समय रैगर जाति को दिया ?

????क्या आपने रैगर जाति के पीड़ित पक्षों को कभी सहायता /सहयोग की प्रशासन सेअपील की ?

????क्या आपने कभी रैगर जाति को जोड़ने की बात की ?

????क्या आपने कभी रैगर जाति में नेतृत्व निर्माण करने हेतु काम किया ?

????क्या आपने कभी रैगर जाति के महापुरुषों की विचारधारा को समाज में फैलाने का काम किया ?

????क्या आपने कभी राजनीतिक पार्टी को छोड़कर रैगर जाति को प्राथमिकता दी ?

????क्या आप नौकरी पेशा वाला रैगर जाति को बनाने की बात की ?

???? क्या आपने कभी रैगर जाति के गरीब प्रतिभावान बेटा/बेटियां के लिए कोई कार्य किया ?

???? क्या आपने रैगर जाति में राजनीतिक नेतृत्व पैदा करने का काम किया है ?

????क्या आपने रैगर जाति जो कि राजस्थान राज्य में अनुसूचित जाति की सूची 17 में कई जातियों के साथ सम्मिलित हैं, रैगर जाति को SC की सूची में अलग से (दूसरी जातियां की तरह) रखने की बात की ?

????क्या आप जाति के नाम पर आरक्षण का लाभ लेकर नौकरी पेशा वाले बने, आपने कभी समाज में और नौकरीपेशा वाला गरीब वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया ?

????क्या आप अभी चुनाव लड़ रहे हैं समय आने पर इसी तरीके से प्रचार-प्रसार करके, अपने फोटो और नंबर जारी करेंगे कि समाज में किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ गलत होता तो हम उसके साथ हैं ?

उक्त???????????? तमाम बातों से आप सहमत हैं तो ही चुनाव लड़ने और मैदान में आने का संकल्प लें!

वरना चुनाव कोई भी व्यक्ति जीतकर उपरोक्त बातों पर खरा नहीं उतरेगा तो, आप सभी लोगों के अभी अपील /घोषणाएं पत्र, आपके फोटो, नाम, नंबर, तमाम प्रकार की आप सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, सभी को मैं सेव रख रहा हूं, और समय आने पर सभी को आपका आइना दिखाऊंगा, कि किस तरीके से आप जाति को वादें करके चुनाव जीते हैं l

जब रैगर जाति पर कोई आपत्ति, संकट या मदद की जरूरत होती हैं, तब यही लोग राजनीतिक पार्टियों की धौंस जमाते हुए, मुंह पर डबल पट्टी बांधकर चुप होकर बैठ जाते हैं l

इसीलिए हम भारत के युवा उन उम्मीदवार को मतदान करेंगे जो, रैगर जाति का होकर सबसे पहले हमारी एकता बनाए रखें और जो हमारे महापुरुषों के 108 साल के बलिदान के बाद, हमें संविधान में हक अधिकार मिले, उन महापुरुषों की विचारधारा को बढ़ाने का काम करेंगे l

क्योंकि जिस जाति में नेतृत्व नहीं होता है, वह जाति गुलाम होती हैं, और जो जाति गुलाम होती हैं उसका पतन निश्चित है l

इसीलिए आप सभी जिम्मेदार, उम्मीदवार उक्त बातों पर गौर करें, वरना भारत का रैगर जाति का युवा वर्ग, आपको कभी माफ नहीं करेगा क्योंकि अब चुप रहने का समय नहीं है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close