झालावाड़ का 188वां स्थापना दिवस मनाया, ‘झालावाड़ गौरव सम्मान – संजू कुमार शर्मा को

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 08 अप्रेल। पर्यटन विकास समिति द्वारा मंगलवार को स्थानीय हरिश्चन्द्र जिला पुस्तकालय में झालावाड़ का 188वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गायत्री शक्ति पीठ के जोन प्रभारी गोपाल शर्मा ने कहा कि झालावाड़ में आज जो सद्भाव व सामाजिक एकता है वह इस क्षेत्र के अतीत का महत्वपूर्ण पक्ष है और हमें इसका पालन करना चाहिये। यही हमारे झालावाड़ की संस्कृति है।
अध्यक्ष पूर्व बैंक अधिकारी हरिशंकर मीणा ने कहा कि हमें हमारे क्षेत्र की धरोहरों और इतिहास को संजोना चाहिये, क्योंकि यही हमारी पहचान है। विशिष्ट अतिथि हरिशचन्द्र जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष कैलाशचन्द राव ने कहा कि उनके पुस्तकालय में 1913 की विजिटर बुक है जिसके पृष्ठ नं. 06 पर नवम्बर 1915 में यहां आये महान साहित्यकार पं. मदन मोहन मालवीय के हस्ताक्षर है जो झालावाड़ के साहित्य का एक बड़ा प्रमाण है। विशिष्ट अतिथि गुर्जर समाज के जिला संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा और ठाकुर मंजीत सिंह कुशवाह ने भी सम्बोधित किया।
समिति संयोजक ओम पाठक ने कहा कि ऐसे दिवस नई पीढ़ी को अपने स्थानीय इतिहास से जोड़ते है जो आज के संदर्भ में उपयोगी है। मुख्य वक्ता इतिहासकार ललित शर्मा ने झालावाड़ के सभी शासको का परिचय और उनके द्वारा बनाई गई ऐतिहासिक धरोहरों की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों और विद्यार्थियों को दी। समिति सदस्य भगवती प्रकाश और भारत सिंह राठौड़ व कन्हैया कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी संजू कुमार शर्मा को उनके द्वारा करवाये गये कार्य लवकुश वाटिका, वैटलेण्ड तालाब और चायपानी के चबूतरे के ईको टूरिज्म से संवारे गये कार्य के लिए ‘‘झालावाड़ गौरव’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने लक्ष्मीकान्त पहाड़िया को तकनीकी कम्प्यूटर सेवा में, रशीद अंसारी को सामाजिक सेवा क्षेत्र में, गोवर्धन शर्मा को शव वाहिनी सार्वजनिक सेवा में, शैलेन्द्र जैन ‘गुनगुना’ को स्वच्छता के क्षेत्र में, किरण सच्चर को पुस्तकालय सेवा में, सूरज करण नागर को खेलों को बढ़ावा देने के लिये, शाहबाज मिर्जा को फिल्म अभिनय में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु अंगवस्त्र, व मालाहार पहनाकर तथा सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी वर्ग व गणमान्य नागरिक, के.सी. अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, डॉ. नन्द सिंह राठौड़, नफीस शेख, पवन जैन, सुरेशचन्द निगम, सत्यप्रकाश शर्मा, जावेद चौधरी, आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन ओम पाठक ने किया एवं आभार ज्ञापित समिति उपाध्यक्ष डॉ. अलीम बेग ने किया।
