Sunday 13 April 2025 3:19 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से 13 अप्रैल को 134वीं अम्बेडकर जयंती में मनाई जाएगी

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से ज्वाला पुरी आर ब्लॉक कैम्प नं 5 में स्थित डी डी ए मार्किट, सब्जी मंडी पार्क ज्वालापुरी  में गत वर्षो की भांति दलितों के मसीहा  व भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 134वें जन्मदिवस पर 13 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित है।

दिल्ली युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र बहल  कहा कि 14 अप्रैल 1891 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी  का जन्म हुआ था। भीमराव अंबेडकर जी को बचपन से भेदभाव का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने कठिनाइयों से हार नहीं मानी और 32 डिग्रियां हासिल की। वे एक कुशल अर्थशास्त्री रहे। अंबेडकर जयंती के अवसर पर  दिल्ली युवा जागृति मंच के मंत्रिमंडल और कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित होकर अंबेडकर जयंती मनाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता, भारतरत्न बाबा साहेब ने वंचितों के अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। भारतीय संविधान ही है,  जो हर नागरिको के अधिकारों की रक्षा करता है । भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनका साहस, उनका ज्ञान और योगदान उनकी विरासत हैं जो हमें देश के लिए हर संघर्ष में प्रेरणा देती रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close