कन्याकुमारी में 13 अप्रैल 2025 को ग्लोबल सेमिनार अचीवर्स अवॉर्ड समारोह का आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने में अग्रणी गोपाल किरन समाजसेवी संस्था जो कि एक पंजीकृत स्वैच्छिक गैर राजनीतिक संस्था है जो कि वर्ष 1986 से सशक्त समता मूलक समाज के लिए कार्यरत है। उसने अपने कार्य की शुरुआत शिक्षा की गतिविधियों से आरंभ कर उसे प्राप्त अनुभवों के आधार पर विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के लिए कार्यरत है।
संस्था भारत सरकार के विभिन्न अधिनियम के तहत पंजीकृत एवं वर्तमान में अनूठी, नवाचार के लिये देश में कार्यरत है। संस्था ने अनूठे प्रयास से देश में ही नहीं भारत के बाहर के देशों में अपना अपना विशिष्ट स्थान बनाया । देश के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश,गुजरात,उत्तरांचल, कर्नाटक,जम्मूकश्मीर,पंजाब,हरियाणा, तमिलनाडु, में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सांस्कृतिक सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में देश की उभरती हुई विभूतियों को सम्मानित किया उसी शृंखला में 13 अप्रैल को डॉ. बी.आर अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ग्लोबल सेमिनार जिसका विषय सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय सशक्तिकरण रखा गया है।कन्याकुमारी वाईएमसीए इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में ग्लोबल टॉप 50 अचीवर्ड अवॉर्ड एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह जी निमराजे ने बताया है कि इस भगत कार्यक्रम का आरंभ शुभारंभ 10:00 बजे से भारतीय संविधान की प्रस्ताव प्रस्तावना वचन से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश चंद मीणा (IFS), सूर्यकांत शर्मा सीनियर कंसलटेंट, (AMFI) मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.एम.आर.रायपुरिया ‘आदर्श’ प्राचार्य, साहित्यकार, सामाजिक चिंतक, विकास दत्तू गवई,राष्ट्रीय अध्यक्ष इतिहास विभाग डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्मापिठ औरंगाबाद,डॉ बी लक्ष्मी विभागाध्यक्ष,डिग्री कॉलेज वी.एस.कृष्णा,गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज विशाखापत्तनम,डॉ. एल. पी. लमानी, असिस्टेंट प्रोफेसर कर्नाटक विश्वविद्यालय धरवाड़,के अतिथि मै किया जाएगा। इस अवसर पर बी. यदु, शिक्षक, धमतरी छत्तीसगढ़, सुधांशु कुमार चक्रवर्ती रंग कमी बिहार के द्वारा नाटकों की प्रस्तुति की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. महिमा सिंह एवं सुनीता पंद्रा द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी में डॉ बी आर अंबेडकर के ऊपर तकनीकी विषय रखे गए हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।इस अवसर पर चार श्रेणियां जिसमेंइंटरनेशनल सिंबल का नॉलेज डॉ बी.आर.अंबेडकर ग्लोबल आइकॉन अचीवर्स अवार्ड,सावित्रीबाई फुले ग्लोबल डायमंड डिग्निटी अचीवर्स,समता साहित्य ग्लोबल ग्लोबल आइकॉन अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल टॉप 50 अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और उद्योजकता विकास (लेखक प्राध्यापक डॉक्टर सविता भीमराव सोनवणे/ कोतकर ..पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज .छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद )महाराष्ट्र राज्य की पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।