Tuesday 15 October 2024 8:41 AM
ताजा खबरेंनई दिल्ली

दिल्ली में भूकंप से निपटने के लिए पश्चिम विहार स्थित रेड्डिसन ब्लू होटल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  हाल ही में तुर्की में आये भूकंप को देखते हुए दिल्ली में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा की आपात स्थितियों से निपटने को लेकर काल्पनिक हादसे में बचाव कार्य यानि मॉकड्रिल का आयोजन पश्चिम विहार स्थित रेड्डिसन ब्लू होटल में शुक्रवार को पश्चिमी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया था l मॉक ड्रिल का उदेश्य आपदा के समय तुरंत सहायता का ढांचा तैयार करना था, इस मॉक ड्रिल के दौरान आपातकालीन सेवाओं का मूल्यांकन, सभा, प्राथमिक चिकित्सा, निकास, खोज और बचाव, प्रतिक्रिया तथा अलार्म का अभ्यास किया गया और जो कमियों पाई गई उनको जल्द से जल्द दूर करने के दिशा निर्देश दिए गए ।

पश्चिम विहार स्थित रेड्डिसन ब्लू होटल में शुक्रवार का नजारा रोज से अलग था । दोपहर 2.15 बजे अचानक होटल का आपदा अलार्म बज उठा । लोगों को बताया गया कि तेज भूकंप आया है । बाहर बड़ी संख्या में भीड़, एंबुलेंस और पुलिस को देख वे सहम गए । सूचना पर रेस्त्रां और कमरों से दौड़ते हुए लोग बाहर भागने लगे । अचानक मची भगदड़ से कई लोग जख्मी भी हो गए । होटल के भूतल और बसमेंट पर कुछ लोगों के फंसे होने की भी जानकारी मिली । तत्काल होटल की रेस्क्यू टीम और वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया ।

जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) की सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम,  जिला चिकित्सालय, प्रशासन, नगर निगम, अग्निशमन, विधुत विभाग व नागरिक सुरक्षा आदि विभागों की टीम अलर्ट हो गई और घटना स्थल पर पहुंचने लगी । चंद मिनटों में नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स, जिला चिकित्सालय और संत जॉन एम्बुलेंस की टीम होटल पहुंची और तीव्र गति से बचाव कार्य में जुट गई । डॉक्टर और नागरिक सुरक्षा के जवानों के एक दल ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया । गंभीर रुप से घायल हुए लोगो को नजदीकी अस्पताल भेजा जाने लगा ।

राहत की बात यह है कि यह पूरा बचाव अभियान तो वास्तविक था लेकिन भूकंप और लोगों के घायल होने की बात काल्पनिक थी । दरअसल यह आपदा से बचाव की तैयारियां जांचने के लिए एक वृहद मॉक ड्रिल थी जो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और नागरिक सुरक्षा की तरफ से संयुक्त तौर पर आयोजित किया गया था । इसमें कई विभाग एक साथ शामिल हुए ।

जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी निशांत बौधवानी के मुताबिक पश्चिम विहार स्थित रेड्डिसन ब्लू होटल पर भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन पूरी तरह सफल रहा l  कार्यक्रम में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट, जिला प्रशासन, दमकल, दिल्ली पुलिस, नागरिक सुरक्षा, कैट्स एम्बुलेंस और अन्य एजेंसियों ने हिस्सा लिया l इस मॉकड्रिल से हम कितने तैयार हैं, इसकी जानकारी भी हमें लग गई है l हादसे में होने वाले नुकसान को कम करने हेतु इस प्रकार के अभ्यास को हम आगे भी जारी रखेंगे ।

नागरिक सुरक्षा के सीनियर चीफ वार्डन भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया । जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके । उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की शुरुआत स्वयं से शुरू करनी होगी तथा जन-जन को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना होगा ।

नागरिक सुरक्षा के डिप्टी चीफ वार्डन संतराम कौसिक ने सभी एजेंसीओ का मॉक ड्रिल में तत्परता से भाग लेने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि इस दौरान जो कमियां रही उनको भविष्य में सुधारा जायेगा l सेंटजॉन एम्बुलेंस की देवेन्द्र कौर (असिस्टेंट कमिश्नर) ने अग्निशमन विभाग के विलम्ब से पहुँचने पर चिंता जाहिर की l अग्निशमन के अधिकारियों ने ट्रैफिक जाम का कारण बताया l

इस मॉक ड्रिल में पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे, जिनमे जिला चिकित्सालय से डॉ० अलोक कुमार व सोनिया के साथ डॉक्टर्स की टीम, दो पीसीआर,पश्चिम विहार पुलिस स्टेशन के S.H.O. के साथ पुलिसकर्मियों की टीम, नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स, सेंट जॉन एम्बुलेंस की देवेन्द्र कौर (असिस्टेंट कमिश्नर), अवतार सिंह (नोडल ऑफिसर), अरविंदर सिंह, हरदीप सिंह व प्रेम कुमारी, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, सहगल हॉस्पिटल व कैट्स एम्बुलेंस के डॉक्टर्स और वाहन तीव्र गति से बचाव कार्य में जुटे थे l अग्निशमन विभाग के अधिकारीयों ने सर्च और रेस्क्यू का कार्य किया l

मॉक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा के ICD ब्रिज मोहन, सीनियर चीफ वार्डन भूपेन्द्र सिंह, डिप्टी चीफ वार्डन संतराम कौसिक, डिवीज़न वार्डन रघुबीर सिंह (इंचार्ज), लेडी डिप्टी वार्डन कुसुम, पोस्ट वार्डन राजेश सैनी, व मियांवाली नगर, निहाल विहार व नांगलोई डिवीज़न के वालंटियर्स ने भाग लिया l इसके अलावा विधुत विभाग से वेद प्रकाश दराल व उमेश सिंह की टीम, DDMA व QRT टीम की टीम ने भी बचाव व राहत कार्यों में अपनी जिम्मेदारी निभाई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close