Tuesday 08 October 2024 7:46 AM
Samajhitexpressताजा खबरेंनई दिल्ली

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी0) द्वारा रविवार को होली मंगल मिलन समारोह मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी0) के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगों का त्योंहार होली पर रविवार 5 मार्च 2023 को प्रातः11.00 बजे श्री गंगा मंदिर में प्रधान रामजीलाल बोकोलिया की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर फूलों और चंदन संग होली खेली गई और इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत-संगीत व भजनों का आयोजन भी किया गया ।  

होली से पहले ही लोगों में होली का उत्साह देखने को मिलता है और अगर हम दिल्ली के रैगर समाज  की बात करें तो यहां होली का उत्सव होली से पहले ही देखने को मिल रहा है l होली भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण त्योहार है और दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी0) हर वर्ष होली मंगल मिलन समारोह का  आयोजन करती है जिसमे रैगर समाज के महिला व पुरुष शामिल होकर सादगीपूर्ण तरीके से चन्दन की गुलाल और गुलाब के फुलों की वर्षा कर होली खेल कर सारे गिले सिखवे भुलाकर एक दुसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी0) के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी लोगो को चन्दन की गुलाल लगाकर व पुष्पवर्षा कर होली खली । इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भजन मंडली द्वारा मनमोहक गीत-संगीत व भजनों के साथ विशेष वेशभूषा में स्वांगधारी, फूल और हर्बल गुलाल के साथ समस्त समाजजन द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया और पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा अखिल भारतीय रैगर महासभा में नव-निर्वाचित जगदीश सक्करवाल का स्वागत किया गया व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का भी स्वागत किया गया l

इस मौके पर प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने कहा कि होली के अवसर पर हम सभी सारे गिले शिकवे भूलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं और यह परंपरा हमेशा कायम रहनी चाहिए । हम सभी एकजुटता का परिचय देते हुए समाज के विकास में अपना सहर्ष योगदान दें । सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त सभी आगुन्तकों को प्रीतिभोज कराया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close