कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी हेतु अंग्रेजी विषय की निशुल्क कोचिंग पढ़ा रहे है – नवल किशोर
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l गांवडी (जुनाखेडा) असनावर तहसील के ग्राम गावडी में बोर्ड परीक्षा के नजदीक होने पर युवा नवलकिशोर बच्चो को अंग्रेजी विषय की निशुल्क कोचिंग पढ़ा रहे हैं । नवल किशोर ने बताया कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थी अंग्रेजी जैसे विषयों में पिछड़े हुए उन्हें कोचिंग के लिए गांव से दूर जाना पड़ता है और ज्यादा फीस देनी होती हैं । इसलिए गांव में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग पढ़ा रहे हैं । शुरू से अंग्रेजी जैसे विषय कमजोर होने पर आगे के कंपिटीशन में विद्यार्थी पिछड़ जाते है । अंग्रेजी के कारण उनको केरियर में बाधा मानते हैं ।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा इस ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड कक्षाओं के लिए अंग्रेजी विषय की निशुल्क कोचिंग पढ़ा रहे हैं जिससे अंग्रेजी विषय के प्रति जो डर है वो खत्म हो सके और विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हो सके ।