आम आदमी पार्टी पार्षद संतोष पप्पू छिलवाल के वार्ड में पार्षद कार्यालय का विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नांगलोई विधानसभा के ज्वालापुरी नगर निगम के 45 नंबर वार्ड की आम आदमी पार्टी पार्षद संतोष पप्पू छिलवाल ने रविवार 19 मार्च को अपने वार्ड में पार्षद कार्यालय की शुरुआत की । नांगलोई विधानसभा के विधायक रघुविन्द्र शौक़ीन ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि इस कार्यालय की स्थापना का मकसद है कि ज्वालापुरी 45 नंबर वार्ड की पार्षद संतोष पप्पू छिलवाल यहीं से अपने वार्ड के लोगों से संपर्क बनाए रखेंगी । ताकि निगम से सम्बंधित रोजमर्रा की समस्याओ के लिए लोगों को उनकी पार्षद को ढूंढने कहीं जाना न पड़े ।
ज्वालापुरी में आयोजित कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नांगलोई विधानसभा के विधायक रघुविन्द्र शौक़ीन का भव्य स्वागत किया गया l समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रघुविन्द्र शौक़ीन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व आवागमन जैसे क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया l साथ ही शेष कार्यकाल में भी शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नत विकास का आश्वासन दिया l निर्माणाधीन अस्पताल के बन जाने के बाद नांगलोई विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकीय सेवाएं अधिक उन्नत हो जायेगी l अस्पताल को विधायक ने नांगलोई क्षेत्र के लोगो के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया l विधायक ने आम जनमानस को दिल्ली सरकार के विकास कार्यों में केंद्र सरकार द्वारा बाधा पैदा करने के बारे में अवगत कराया l
कार्यक्रम को पप्पू छिलवाल ने संबोधित करते हुए विधायक के विगत 4 सालों में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर नांगलोई विधानसभा के विधायक रघुविन्द्र शौक़ीन का आभार जताया और स्थानीय क्षेत्र में विधायक द्वारा कराये गए विकास कार्यो तथा जो कार्य चल रहे उनकी प्रगति, बकाया कार्य के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । अंत में उपस्थित गणमान्य लोगो और कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया l