Tuesday 15 October 2024 9:36 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानलाइफस्टाइल

रैगर समाज पंचायत मादीपुर द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब जी का 132वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  रैगर समाज पंचायत (पंजी०) मादीपुर के तत्वाधान में 14 अप्रैल 2023 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी का 132वां जन्मोत्सव पर शानदार कार्यक्रम श्री विष्णु मंदिर परिसर में आयोजित किया गया l जिसमे विधायक गिरीश सोनी जी एवं आये हुए सभी महिला एवं पुरुष और छोटे बच्चो ने बाबा साहेब के चित्र पर सादर पुष्पाजंलि अर्पित की l रंगारंग कार्यक्रम के अंत में केक काटकर उपस्थित सभी को वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में पहली बार बच्चो के लिये मंच संचालन कुमारी चारवी सबलानिया ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया ।

शुक्रवार 14 अप्रैल 2023 को प्रात: सबसे पहले रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी एवम सहयोगियों द्वारा मादीपुर स्थित धर्मगुरू ज्ञानस्वरूप पार्क में स्थापित भारतरत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई ।

रैगर समाज के बाहुल्य क्षेत्र मादीपुर में सुसज्ज्ति श्री विष्णु मंदिर के खचाखच भरे परिसर में बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी का 132वां जन्मोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत बेबी वंशिका शेरसिया के डांस से हुई उसके बाद वर्षा खजोतिया, पलक बोकोलिया, दिनेश सौन्करिया, निधि गाड़ेगांवलिया सहित कई छोटे व बड़े बच्चो ने डांस किया और बेबी ऋषिका गुसाईंवाल ने योगा की बहुत सुंदर प्रस्तुति पेश की, इसके अलावा कौशिक फलवाडिया व कुमारी चारवी सबलानिया सहित अन्य बच्चो ने हिंदी और अंग्रेजी में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालने वाली स्पीच व कविताओ को प्रस्तुत किया l

पंचायत द्वारा कार्यक्रम में बाबा साहेब के जीवन पर और भारतीय संविधान के विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमे छोटे-बड़े बच्चे सहित महिलाएं और पुरुषो ने प्रश्नों के उतर दिए, जिन प्रतिभागियों ने सही उतर दिए उन सभी विजेताओ ओर जिन बच्चो ने कार्यक्रम में रंगारंग डांस, कविता व स्पीच की प्रस्तुति दी, सभी को पंचयात द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में सभी आगन्तुको के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी पंचायत द्वारा की गई थी l इस जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश कानखेड़िया जी  उपप्रधान रैगर समाज पंचायत मादीपुर थे ।

इस अवसर पर मादीपुर के विधायक गिरीश सोनी जी ने बाबा साहब के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने कमजोर और शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया और जातिवाद और छुआछूत वाली मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई l बाबा साहब के विचारों ने करोडो युवाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिसका परिणाम हमे समाज में आज देखने को मिल रहा है l

ख़ूबराम सबलानिया जी पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा ने कहा कि हमने बाबा साहब के विचारो से प्रेरणा लेकर शिक्षा पर मादीपुर क्षेत्र में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की मंदिर परिसर में शुरुआत की l बच्चो के पढने के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की l 23 वर्ष पूर्व हमने रैगर जागृति मिशन की स्थापना कर इसके माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर विचार गोष्ठियों के द्वारा लोगो को जागरूक करने का कार्य किया l

बालकिशन सौंकरिया जी पूर्व उपप्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अपने जीवन में संघर्ष करते हुए तीन मूलमंत्र दिए थे, क्या हम लोगो ने अपने जीवन में इन तीन मुलमंत्रो को अपनाया ? यदि हम बाबा साहब के इन मुलमंत्रो को ईमानदारी से अपना कर समाज में कार्य करें तो दुनिया की कोई ताकत हमारे विकास को रोक नहीं सकती l

रैगर समाज पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी और सीनियर सिटीजन प्रभात मौर्या जी द्वारा केक काटकर  मनाया ओर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागी बच्चो, महिलाओ व पुरुषो को केक वितरित कर जन्मोत्सव के कार्यक्रम यादगार बना दिया गया । इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि समाज के कार्यक्रम पहली बार भारतरत्न बाबा साहब के समानता के सिद्धांत का अनुशरण करते हुए किसी को भी विशेष की उपाधि नहीं दी गई, सभी एक बराबर कुर्सियों पर बैठे, कोई भी महानुभाव विशेष होकर स्टेज पर विराजमान नहीं था l यह समाज सुधार की दिशा में बहुत ही सराहनीय कदम, समाज की अन्य संस्थाओ को भी अनुशरण करना चाहिए l

कार्यक्रम में खाना खाने के उपरांत समापन पर पहली बार एक अनूठी पहल हुई कि कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को यानि प्रत्येक परिवार को रैगर जागृति मिशन के द्वारा एक बहुत ही सुंदर सा बैग देकर सम्मानित किया गया जिसकी सभी ने सराहना की l पंचायत के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी द्वारा अपने मंत्रिमंडल एवम कार्यकारणी साथियो की ओर से समाज के उपस्थित सभी गणमान्य महिलाएं एवम पुरुषों को अंत में कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया गया ।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close