Wednesday 18 September 2024 8:07 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 132वी जयंती पर भव्य आयोजन व लोगो को किया सम्मानित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (राम लाल रेगर) l  जिला मुख्यालय झालावाड़ में डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की 132वी जयंती मनाई गई इस अवसर पर रैली की शुरुआत खेल संकुल से एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, पुलिस अधीक्षक ब्रजमोहन मीणा, पुलिस उपाधीक्षक ओ. पी. चंदोलिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीना, रमेशचंद वर्मा, एवम सभी भीम अनुयायियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से निकलते हुए अंबेडकर भवन आकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई, रैली का विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा ठंडा पेयजल आदि से भव्य स्वागत किया गया ।

अंबेडकर भवन पर वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और विचारो अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी l सामाजिक कार्यकर्ता, नवनियुक्त और पेंशनर कर्मचारियों का अंबेडकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया l इस दौरान मुख्य अतिथि ओ. पी. चंदोलिया आरपीएस, अति विशिष्ट अतिथि हंसराज मीना, विशिष्ठ अतिथि  राजेंद्र निमेष, एक्स एन, बृजपाल सिंह एक्स एन, ओपी बुनकर, राजाराम मीना, अध्यक्षता बालचंद जी आर्य द्वारा की गई l मंच संचालन संयोजक पवन वर्मा द्वारा किया गया l

समाजहित एक्सप्रेस हिंदी न्यूज़ पोर्टल के संवाददाता राम लाल रेगर को सम्मानित किया

आयोजन समिति में मनोज मीना, शिवराज रैगर, राहुल पचेरवाल, बांकट बैरवा, लोकेश वर्मा सह संयोजक, सुनीत कुमार,रोहित वर्मा, मनोहर रैगर, सोनुराम बैरवा एवम समस्त समाज के जागरूक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । वही समाजहित एक्सप्रेस हिंदी न्यूज़ पोर्टल के संवाददाता राम लाल रेगर सम्मानित हुए l संवाददाता ने बाबासाहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति के सभी सम्मानित साथियों एवं अतिथियों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close