मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा का हुआ गठन सर्वसम्मति से बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल प्रांतीय अध्यक्ष बने
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच, रैगर समाज में चल रहे पाखंडवाद व अंधविश्वास, और पुरानी चली आ रही परंपराओ को मिटाने के उद्देश्य से और प्रान्त में अधिक से अधिक शिक्षा के प्रचार प्रसार पर जोर देने के उद्देश्य को लेकर 14 अप्रेल 2023 को भारत रत्न बाबा साहब के 132वें जन्मोत्सव पर समाज के वरिष्ठ जागरूक लोगो द्वारा गहन विचार विमर्श के उपरांत मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा का गठन किया l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश रैगर समाज के वरिष्ठ जागरूक लोगो द्वारा 14 अप्रेल 2023 को भारत रत्न बाबा साहब के 132वें जन्मोत्सव पर एकत्रित हुए और भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर जन्मोत्सव मनाया l
भारत रत्न बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाने के बाद रैगर समाज के वरिष्ठ जागरूक लोगो ने मौजूदा समय में मध्यप्रदेश रैगर समाज की स्थिति के बारे में गहन विचार विमर्श किया कि अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एमपी में जो नियुक्तियां की उन नियुक्तियों के प्रति सभी लोगो ने नाराजगी व्यक्त की l उसी समय मध्यप्रदेश रैगर समाज के वरिष्ठ जागरूक लोगो ने मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा के गठन का निर्णय लेकर सहमति के आधार पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की l जिनमे सूरजमल बाकोलिया को सरक्षक के पद पर नियुक्त किया गया l उपस्थित लोगो की सर्वसम्मति से प्रांतीय अध्यक्ष पद पर बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल को नियुक्त किया गया l मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा के विस्तार के लिए जिला स्तर, तहसील स्तर की कार्यकारिणी हेतु अतिशीघ्र प्रदेश स्तरीय बैठक रखी जायेगी ।
इस दौरान रैगर समाज के वरिष्ठ जागरूक लोगो में पूर्व अध्यक्ष सूरज मल बकोलियां (अखिल भारतीय रैगर महासभा), नाथू लाल सोंकरिया, परमानंद उजेनियां, रतन लाल दूरियां, किशन लाल जेनवाल सहित कई वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे l