Tuesday 08 October 2024 7:37 AM
Samajhitexpressगुजरातताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबराजस्थानलाइफस्टाइल

मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में रेगर समाज के 68 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व सुखदेव आरटिया) l  मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया जिला चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में क्षेत्राधीन जिला उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के रेगर समाज के 68 जोड़े मेवाड़ की तीर्थ नगरी मातृकुंडिया में शनिवार 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया को तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधे।

प्रातः रैगर समाज के मंदिर से वर-वधू की बिनोली प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से नाचते गाते हुए विवाह स्थल पहुंची।

बिनोली में समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष रंग-बिरंगे नवीन वस्त्र धारण किए हुए नाचते गाते मन मोहक लग रहे थे। विवाह स्थल के मुख्य द्वार पर तोरण की रस्म अदा की गई। गायत्री परिवार बड़ीसादड़ी के पंडित रमेश मोहिल, अमृतलाल जटोलिया, लक्ष्मीनारायण बंसीवाल, उंकार लाल बदलोटिया के सानिध्य में वर-वधू वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ में आहुतियां देकर, अग्नि के समक्ष फेरे लेकर, जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने, सुख दुख में साथ निभाने, सास ससुर को अपने माता-पिता मानने की शपथ लेते हुए परिणय सूत्र में बंधे। वर वधु को भामाशाह ने सामूहिक और व्यक्तिगत गृहस्थी जीवन के सामान, वस्तुएं, कपड़े, श्रृंगार के सामान, गहने आदि उपहार में देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

शंकरलाल फुलवारी कांगणी के मुख्य अतिथि और नाथूलाल तरुंगलिया कचनारिया की अध्यक्षता में सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में भेरूलाल गगोरिया कांकरोली, बगदीराम बागोरिया भिंडर, नानूराम उज्जैनिया चित्तौड़गढ़, लक्ष्मण लाल नोगिया उदयपुर, भंवरलाल कुर्ड़िया उदयपुर, कर्नल दुर्गा बदलोटिया केकड़ी उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, श्रीमती रत्नीदेवी बदलोटिया समाज सेविका केकड़ी, कैलाश देवतवाल जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा, नानालाल चंगेरी, रामलाल जाटोलिया, गणपत लाल तुनगरिया अध्यक्ष हुरडा, गोपाल लाल हिनुणिया पुलिस उप अधीक्षक, गोपीलाल कुर्ड़िया ज्ञानगढ़, मांगीलाल जाटोलिया सेवानिवृत्त एस डी एम, भवानी शंकर मौर्य जे ई एन, देवकिशन रेडिया सरपंच मगरी, बंसीलाल आरटिया सरपंच राशमी, नगजी राम सहाड़ा, कुक्का राम सेर, राधेश्याम एसआई तख्तूपुरा भीलवाड़ा, पारसमल अक्षय गढ़, भेरूलाल भोजपुरिया, हरिराम जागृत, राजू पेंटर, बंसीलाल कंसोटिया भीलवाड़ा, डालचंद आरटिया राशमी, भागीरथ, हिनुणिया आसींद, सुखदेव आरटिया बिजयनगर, गोपाल सिंह सरपंच मातृकुंडिया ने समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।

मंच कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने  संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की और लोक देवता बाबा रामदेव की तस्वीर के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित करके किया। गायत्री रैगर और उनकी टीम ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। सम्मेलन के लगभग बीस हजार से अधिक रैगर समाज के गणमान्य नागरिक साक्षी बने।

मातृकुंडिया के सरपंच गोपाल सिंह जी ने मुख्य चौराहे पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा लगवाने की घोषणा की। गणेश जाटोलिया कांकरवा, बाबूलाल रेगर ने मंच का सफल संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close