Sunday 22 December 2024 10:39 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा अम्बेडकर जी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम में प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के तत्वाधान में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के 132 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर रविवार 23 अप्रैल 2023 को प्रात: 10 बजे देव नगर स्थित रैगर चौपाल में समाज के प्रतिभावान बच्चो में छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक प्रतिभा सम्मान मंच का कार्यक्रम आयोजित किया गया l  जिसमे नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुपडांस एवं अनेक गीतों पर किए गए नृत्य ने अभिभावकों व दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी ।  इसके अलावा पंचायत द्वारा रैगर समाज के महान समाजसेवियों को रैगर गौरव सम्मान से सम्मानित कर उनको याद किया l मंच सञ्चालन जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया व राजेश चान्दोलिया ने संयुक्त रूप से किया l

सर्वप्रथम दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के प्रधान रामजीलाल बोकोलिया अपने मंत्रीमंडल के पदाधिकारीगण एवं उपस्थित सभी अतिथियों व गणमान्य महानुभावो के साथ मिलकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । दीप प्रज्ज्वलन के बाद में समस्त पदाधिकारीगण एवं उपस्थित सभी अतिथियों व गणमान्य महानुभावो ने अद्वितीय प्रतिभा के धनी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये l कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चो को ब्रेड पकोड़ा और फ्रूटी बांटी गई l

समाज के बच्चो में छिपी प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में ललित कला, डांस, सिंगिग, स्पीच , कविता पाठ, समेत कई अन्य एक्टिविटी हेतु जिन प्रतिभावान कलाकारों का उम्र के अनुसार तीन श्रेणी में पंजीकरण के द्वारा चयन किया गया था, उन बच्चों ने क्रमवार भाग लेकर अपनी अपनी कला का उम्दा प्रदर्शन किया । जिसमे प्रथम सत्र में लगभग 50 बच्चो ने ड्राइंग व लेखन की प्रतियोगिता में भाग लिया l मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल ने बताया ड्राइंग व लेखन का विषय बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर था l

ड्राइंग व लेखन की प्रतियोगिता के बाद नन्हें-मुन्नें बच्चों ने रंग-बिरंगे सुंदर वस्त्र पहने हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में माडर्न मिक्चर डांस एवं शास्त्रीय व लोकप्रिय लोकगीत पर नृत्य की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकगणों को चकित कर दिया । निर्णायक मंडल के सदस्यों ने अपने स्थान पर बैठे बैठे तालियाँ बजाकर उनकी भाव भंगिमाओ एवं ह्रदयस्पर्शी नृत्य की प्रशंसा की l

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के पदाधिकारियों द्वारा केक काटकर बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर जी का जन्मदिन मनाया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागी बच्चो, महिलाओ व पुरुषो को केक वितरित कर जन्मोत्सव के कार्यक्रम यादगार बना दिया गया ।

समाजसेवी पृथ्वीराज जलुथरिया ने बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश हुए कहा कि बाबा साहब जी ने अपना पूरा जीवन गरीबो, वंचितों, महिलाओं और मजदूरों की भलाई के लिए न्यौछावर कर दिया ।  भारत मे प्रचलित जातिवाद,पाखंडवाद, अन्धविश्वास को समाप्त करने हेतु भारतीय संविधान की रचना की । भारत के भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । समाज सुधारक और वकील के रूप में उन्होंने भारत के सबसे महत्वपूर्ण आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई । समाज सेवा एक पुण्य कार्य हैं इसके कारण लोग अमर हो जाते है तथा उन्हें सदियों तक याद भी किया जाता हैं l इसलिए हम सब को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए ।

प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने कहा कि बाबा साहब द्वारा संविधान में हमें बहुत से अधिकार दिए गए तो हमारे कुछ कर्तव्य भी है l उन कर्तव्यों का सभी को पालन करना है l बाबा साहब ने असमानता को दूर करने के लिए जीवन भर प्रयास किए, चाहे वह आर्थिक असमानता हो या फिर सामाजिक असमानता l कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया ने कहा कि किसी पर यदि अत्याचार हो रहा है अन्याय हो रहा है तो उसे रोकना सभी का धर्म है l बाबा साहब ने समाज को तीन मूलमंत्र दिए शिक्षित रहो, संगठित रहो और संघर्ष करो का मंत्र दिया l इसी मंत्र के साथ समाज को मजबूत बनाना है l

पंचायत के महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया ने मंच संचालन करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा साधारण नहीं है, सभी में ईश्वर का अंश हैं, और अनंत प्रतिभा व शक्तियों के भण्डार हैं । इन बच्चो की स्वाभाविक प्रतिभा को पहचान ने की जरूरत है और इनके अंदर के छिपे आत्मविश्वास को जगा कर शिक्षा के माध्यम से बच्चो की आंतरिक क्षमता को प्रकट करने में समाज प्रोत्साहित करे । आज हमारे बच्चों की प्रतिभाओं का विकास हो रहा है और वे राष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थापित भी हो रहे हैं ।

रैगर समाज के महान समाजसेवियों के द्वारा समाज को अतुलनीय योगदान देने के लिए रैगर गौरव सम्मान से सम्मानित कर उनको याद किया गया l जिनमे समाजसेवी स्व०आशा राम जलुथरिया जी, स्व० जगदीश सबलानिया जी, स्व० श्रीमति धन्नी दाई W/o श्री माला राम खटनावलिया, स्व० गंगा राम अटोलिया जी, पं० मंगलानंद महाराज जी, स्वामी भजन गिरी जी महाराज, स्व० मास्टर लक्ष्मण सिंह अटल जी, व स्व० चौधरी गोधा राम रातावाल जी आदि के परिवार के सदस्यों ने खचाखच भरे सभागार में तालियों के गडगडाहट के बीच रैगर गौरव सम्मान प्राप्त किया l

यूं रहे कार्यक्रम में प्रतिभाओ की तीन श्रेणियों के परिणाम….

छोटे बच्चो की केटेगरी (05 से 09 उम्र तक) में प्रथम स्थान पर शिवम्, दिव्तीय स्थान पर डेजी बोकोलिया व पारुल, त्रितीय स्थान पर लतिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l

किशोर बच्चो की केटेगरी (10 से 17 उम्र तक) में प्रथम स्थान पर पर्ल मौर्या, दिव्तीय स्थान पर याशिका आनंद व त्रितीय स्थान पर सहज कनवाडिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l

युवाओ की केटेगरी (18 से उपर उम्र) में प्रथम स्थान पर सन्देश सिंगारिया, दिव्तीय स्थान पर पुरषोतम दास मोहिल व त्रितीय स्थान पर नितिन जलुथरिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l

इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि मादीपुर रैगर समाज पंचायत के बाद दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.)  के कार्यक्रम में भारतरत्न बाबा साहब के समानता के विचार का अनुशरण करते हुए किसी को भी विशेष की उपाधि नहीं दी गई, सभी एक बराबर कुर्सियों पर बैठे, कोई भी महानुभाव विशेष होकर स्टेज पर विराजमान नहीं था l यह समाज सुधार की दिशा में बहुत ही सराहनीय कदम, समाज की अन्य संस्थाओ को भी अनुशरण करना चाहिए l

बालकिशन सौंकरिया,पूर्व उपप्रधान,दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी.) व राजेंद्र खोलिया मादीपुर पश्चिम पुरी द्वारा रैगर समाज की महान विभूतियों को मरणोपरांत रैगर गौरव सम्मान से सुशोभित किये जाने के लिए दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) की सराहना की और साधुवाद व्यक्त किया l

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) के द्वारा लंच में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी l कार्यक्रम के अंत में पंचायत के उपप्रधान नवीन कुरडिया और महामंत्री जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया जी द्वारा अपने मंत्रिमंडल एवम कार्यकारणी साथियो की ओर से समाज के उपस्थित सभी गणमान्य महिलाएं एवम पुरुषों को अंत में कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया गया ।    

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close