आम आदमी पार्टी राजसमंद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजसमंद। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के संगठन का गठन कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार को निर्मला सभागार सेक्टर 17 प्रताप नगर जयपुर में हुआ । राज्य, लोकसभा जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक , प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल 1500 पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई ।
आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय संगठन बनाने का काम शुरू हो चुका हैं। मंगलवार को राज्य, लोकसभा, जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों,कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण हुआ । राजसमंद से जिला उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, सयुक्त सचिव तेजमल जैन, किसान विंग अध्यक्ष कालूराम कुमावत, महिला बैंक अध्यक्ष मोनिका सेन, लोकसभा संयुक्त सचिव रामेश्वर दास , खमनोर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेश चंदेल, देलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल सुथार, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण बोरीवाल, ट्रेड विंग जिला अध्यक्ष रतन लाल कीर, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का शपथ ग्रहण हुआ । आप नेता पप्पू लाल कीर ने कहा कि आने वाले दिनों में सर्कल लेवल, गांव और वार्ड स्तरीय संगठन का भी गठन किया जाएगा । हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी भी बनेगी ।