Thursday 12 December 2024 7:05 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों से विशिष्ट पहचान कायम करने वाली प्रतिभाओं को सनसिटी प्रहरी अवार्ड 2023 से नवाजा जाएगा – आवेदन आमंत्रित है

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  जोधपुर । बिरसा अम्बेडकर फुले साहित्य अकादमी एव राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिष्ठित पुरुस्कार सनसिटी प्रहरी अवार्ड 2023 का आयोजन किया जा रहा है । आयोजनकर्ता एव राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के अध्यक्ष विक्रम जटिया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओ के लिये संपूर्ण प्रदेश व देशभर में बेहतरीन सेवा कार्य करने वाली 101 प्रतिभाओं को सनसिटी प्रहरी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में खामोशी से संघर्ष करते हुए एक मिशाल कायम की है और  विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त के साथ ही साथ अपने क्षेत्र की शान को बढ़ाया है ।

सनसिटी प्रहरी अवार्ड 2023 के आयोजककर्ता विक्रम जटिया ने बताया की सनसिटी प्रहरी अवार्ड सामाजिक, साहित्य, खेल, शिक्षा, कला, संस्कृति, वकालात, चिकित्सा ,पत्रकारिता,सामुहिक विवाह सम्मेलन, गायन,विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट एव नवाचार करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महान विभूतियों को इस पुरुस्कार से नवाजा जायेगा l

जटिया ने बताया की पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं । नामांकन करने के लिए आप अपनी प्रोफाइल, उपलब्धि, पूर्ण पता व विशेष कार्य सहित व्हाट्सप्प न 9929320864 के जरिये भेज सकते है । अंतिम तिथि 15 मई 2023 है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close