समाजसेवी राजेश चांदोलिया जी और सकून चांदोलिया की 24वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभचिंतको के बधाई संदेशो का ताँता
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l हर किसी की ज़िंदगी मे वैवाहिक वर्षगांठ का दिन बेहद खास होता है। जिसे हर साल कपल्स मनाते भी बहुत ज़ोर-शोर से है । पति-पत्नी को एक बार फिर उन खूबसूरत पलों की याद दिला देता है, जब उन्होंने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया था और जन्म-जन्मांतर तक साथ रहने का वादा किया था । शादी की वर्षगांठ सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक खुशी का दिन होता है । इसलिए इसे सब दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं ।
आज शनिवार 29 अप्रैल को पूर्व महामंत्री, रैगर समाज पंचायत मादीपुर, पूर्व प्रत्याशी उपप्रधान पद- दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत, पूर्व प्रत्याशी- प्रधान पद रैगर समाज पंचायत मादीपुर, सामाजिक चिंतक, समाजसेवी, अंबेडकरवादी, प्रभावी भाषा शैली के धनी, दानवीर राजेश चांदोलिया जी और उनकी जीवन संगिनी जी शादी के सुखद 24 वर्ष पूर्ण कर लिये है l इस अवसर उनके परिजनों, शुभचिंतको, दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा व्यक्तिगत मिलकर व सोशल मिडिया के प्लेटफार्म पर शुभकामना सन्देश भेजने वालो का ताँता लगा हुआ है l
वैवाहिक जीवन के सुखद 24 वर्ष पूर्ण कर लेना एक उत्सव ही नहीं, बल्कि एक यात्रा की कहानी है जो 24 वर्ष पहले राजेश चांदोलिया जी और सकून ने शुरू की थी l उन्होंने अपने जीवन में अनेक उतार- चढ़ाव देखे l लेकिन कभी हौसला नहीं हारे l यही संस्कार उन्होंने अपने बच्चों को भी सिखाया l उन्होंने हमेशा से यही माना कि, देश और समाज सर्वोपरि है l इस कारण उन्होंने समाज के उद्धार हेतु विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया l उन्होंने हमेशा समाज की एकता को ही ताकत माना है और यही संस्कार और गुण अपने बच्चों को भी दे रहे है l
राजेश चांदोलिया जी और सकून चांदोलिया के संघर्षमयी जीवन की यात्रा को अद्भुत प्रतिभा के माध्यम से दर्शा कर सभी को चकित कर दिया कि, किस प्रकार उन्होंने अपने जीवन में छोटी-छोटी सीढ़ियां चढ़ते हुए आसमान की बुलंदियों को हासिल किया l इस अवसर पर समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से चांदोलिया दम्पति के सुखद वैवाहिक जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ बधाई दी l