Friday 08 November 2024 6:54 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीमध्य प्रदेशराजस्थान

रैगर समाज का बेटा आशीष फलवाडिया नायब तहसीलदार के पद पर चयनित लोगो ने किया जोरदार स्वागत

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l इन्दौर के आशीष फलवाडिया एमपीपीएससी 2020 के फाइनल रिजल्ट में पास होकर नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुये हैं l मध्यप्रदेश से रैगर समाज के आशीष फलवाडिया पहले अभ्यर्थी है जो नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुवे है l परिवार में खुशी का माहौल है l परिजनों में रिश्तेदारों, मित्र व शुभचिंतको के फोन आ रहे हैं l घर पर आकर फुल मालाओ से स्वागत कर बधाइयां दे रहे हैं व मिठाई खिला रहे हैं l

एमपीपीएससी 2020 का रिजल्ट आने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है l आशीष फलवाडिया के पिता किसनलाल फलवाडिया मध्यप्रदेश पुलिस इन्दौर में सहायक उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत है l पिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि आशीष बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहा है और शुरू से ही प्रशासनिक पद पर जाना उसका लक्ष्य रहा है । आशीष फलवाडिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व मेंटर्स को दिया l

इस अवसर पर पूरनमल वर्मा सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अखिल भारतीय रैगर महासभा, महेश वर्मा जी, दयाराम आलोरिया जी, हेमंत बोकोलिया जी, यशराज वर्मा, पृथ्वीराज झोरोटिया, ओमप्रकाश नवल, जितेंद्र वर्मा, ब्रदीलाल बडीवाल, रंजीत वर्मा आदि ने फुल मालाओ से स्वागत कर मिठाई खिला कर बधाइयां दी l सभी ने आशीष फलवाडिया के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम भविष्य में आशीष को कलेक्टर पद पर  देखना चाहते, इसके लिए भविष्य में और अच्छे से तैयारी कर कलेक्टर बने l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close