मेड गांव में स्थित चांदोलिया धर्मशाला परिसर में चांदोलिया एकता वाचनालय एवं पुस्तकालय का शुभारम्भ
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के विराट नगर जिले मे स्थित मेड गांव में चांदोलिया धर्मशाला परिसर में रविवार 25 जून 2023 को “चांदोलिया एकता वाचनालय एवं पुस्तकालय” का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इन्द्राज गुर्जर तथा अध्यक्षता सीएम चांदोलिया (पूर्व IRS) ने की l
आज के इस आधुनिक युग मे आधुनिकता के साथ शिक्षा का होना अति आवश्यक है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व सेवानिवृत कमीशनर सीएम चांदोलिया ने मेड गांव में स्थित चांदोलिया धर्मशाला परिसर में “चांदोलिया एकता वाचनालय एवं पुस्तकालय” का निर्माण करवाया गया l जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इन्द्राज गुर्जर के कर कमलो द्वारा रविवार को किया गया l
रवि शंकर देवतवाल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज के आधुनिकता के दौर में विद्यार्थियों को कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए एकाग्रता और एकांत की जरुरत होती है । जिससे उनका ध्यान कहीं और ना बंट जाए । इसी को देखते हुए एयरकंडीशन हॉल में निशुल्क बच्चों के बैठने की व्यवस्था, जहां वह बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, लाईब्रेरी से पाठ्य पुस्तके ले कर पढ सकते है व साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर, वाईफाई जैसी सुसज्जित सुविधाओं से भरपूर आधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए सीएम चांदोलिया जी (पूर्व IRS) ने पुस्तकालय के निर्माण मे सभी सहयोगियो का धन्यवाद व आभार जताया । प्रदीप मोहन चांदोलिया जी ने अपने संबोधन मे कहा कि दिल्ली मे उनके पंचायत के कार्यकाल मे आज से 4 साल पहले बुक बैक स्थापित किया गया था । अभी तक हजारो स्कूली ओर कालेज के छात्र छात्राये इस का लाभ उठा चुके है ओर उठा भी रहे है । समाजसेवा के क्षेत्र मे हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता शिक्षा पर ही होनी चाहिये l
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी महेंद्र कुमार शर्मा जी, दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के पूर्व प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया जी, बृजेश कुमार चांदोलिया जी (सचिव खादी बोर्ड), श्रीमती मीनाक्षी देवी सरपंच नवरंग पुरा, श्रीमती बीना देवी सरपंच मेड, संपत राम चांदोलिया (उपनिदेशक), कन्हैयालाल (प्रधान प्रतिनिधि), भीम सहाय गुर्जर जी, राम साईं राम शरण गुर्जर (पूर्व सरपंच), हनुमान सहाय सिंघारिया जी (अध्यापक), मालीराम मीना जी, हनुमान सहाय पींगोलिया जी, मनोज रातावाल जी (सामाजिक कार्यकर्ता), हंसराज गुर्जर जी (एस एस) सहित सैकड़ों गणमान्य लोग इस वाचनालय के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए l
कार्यक्रम के अन्त मे आये हुए सभी लोगो को स्वादिष्ठ राजस्थानी लजीज व्यजन ओर पकवान परोसे गये l