Sunday 22 June 2025 10:37 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के जिला पदाधिकारियों ने सामूहिक बलात्कार के विरोध में जिला कलेक्टर जोधपुर को दिया ज्ञापन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  जोधपुर में शिक्षा के मन्दिर विश्वविद्यालय परिसर में ब्यावर क्षेत्र की दलित समाज की नाबालिक युवती के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है l मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जानकारी जुटाई और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया । वहीँ, इस घटना को लेकर सामाजिक संगठनो में भारी रोष है । राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिला कलेक्टर जोधपुर को दिया ज्ञापन l

ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया, कार्यालय महासचिव राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विश्व विद्यालय परिसर में नाबालिग युवती के साथ असामाजिक तत्वों  द्वारा सामूहिक बलात्कार के जघन्य दुष्कर्म के विरुद्ध कुख्यात अपराधियों को सख्त सजा (फांसी) हो, युवती को एक करोड़ सहायता, युवती को राजकीय नौकरी, ऐसे अपराधियों की अपराध प्रवृति रोकने के लिए सख्त सजा का प्रवधान हो l इन मांगो को लेकर राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के जिला पदाधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन दिया गया l

राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (जिला जोधपुर) के महासचिव राजेश कुमार चौहान द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री (भारत सरकार) व मुख्यमंत्री (राज.सरकार) के नाम से जिला कलेक्टर जोधपुर को दिया गया l ज्ञापन देने के समय अध्यक्ष भीखाराम जाटोलिया, डॉ हस्तीमल आर्य, सलाहकार राजस्थान प्रांतीय रेगर महासभा, उपमंत्री विनोद फुलवारियां एवं प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उपस्थित रहे । ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया (कार्यालय महासचिव राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा) ने जिला पदाधिकारियों के समाजहित में कार्यवाही करते हुए दिए गए ज्ञापन पर धन्यवाद किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close