डालूराम मेघवाल बने बसपा जिला अध्यक्ष

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 07 अप्रेल। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशा अध्यक्ष प्रेम बारूपाल, प्रदेश महासचिव हनुमान जग्रवाल की सहमति से डालूराम मेघवाल को बसपा झालावाड़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। डालूराम मेघवाल बसपा में पूर्व में कई पदो पर कार्य कर चुके है, उनके कार्य व व्यवहार को देखते हुए उन्हें झालावाड़ जिले का अध्यक्ष बनाया गया तथा आशा की गई है कि उनकी इस नियुक्ति से इस संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी तथा कई नये सदस्य जुडेगे। इनके सक्रिय रूप से बसपा में कार्य करने से झालावाड़ में बसपा नई ऊंचाईयों को छुएगी।
डालूराम मेघवाल के जिला अध्यक्ष बनने से झालावाड़ के बसपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है तथा उनको बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बधाईयां दी गई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डालूराम मेघवाल ने कहा कि बसपा के सभी भाईयों को साथ लेकर चलूगां तथा उन्होंने बसपा के सभी उच्च पदासीन पदाधिकारियों एवं बसपा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
