डॉ निर्वाण शिक्षा प्रतिष्ठान, द्वारा क्रांतिवीर डॉ गंगा राम निर्वाण की जयंती दिल्ली में मनाई गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l डॉ निर्वाण शिक्षा प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा दिल्ली में समाजसेवा करके एक अलग ही पहचान बनाने वाले क्रांतिवीर डॉ गंगा राम निर्वाण की जयंती समाजसेवी अशोक निर्वाण जी के निवास 121, प्रगति अपार्टमेंट पश्चिम पुरी दिल्ली पर मनाई गई l जयंती केअवसर पर विभिन्न संगठनों से एकत्रित समाजसेवी व गणमान्य लोगो ने क्रांतिवीर डॉ गंगा राम निर्वाण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किये।
इस अवसर पर डॉ निर्वाण शिक्षा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अशोक निर्वाण,डॉ चंद्र सैन,डॉ राधेश्याम,बी पी सिंह,राम गोपाल पंवार,महेश भीलवाड़ा,इंदर चोला,गोपाल पहाड़िया,मोहन लाल छिलवार,राजेश महिन्द्रा, चमन लाल नागर,ओम प्रकाश बोलीवाल,वी पी सिंह, अर्जुन ठाकुर आदि मौजूद रहे।