Wednesday 18 September 2024 6:38 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजनीतिराजस्थान

भारतीय जनता पार्टी झालावाड़ अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में धरना दिया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़ 28 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी झालावाड़ अनुसूचित जाति व जनजाति मोर्चा झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में नही सहेगा राजस्थान के तहत जिला मुख्यालय पर सचिवालय के सामने एक दिवसीय धरना राजस्थान कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोतीलाल जी मीणा के नेतृत्व में दिया गया। धरने पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर व महात्मा गांधीजी के समक्ष काली पट्टी बांध कर धरने पर बैठकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय सचिवालय के सामने धरना दिया गया।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोतीलाल जी मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एस.टी./एस.सी. को गुमराह करके और उनका शोषण किया है लेकिन अब एस.टी./एस.सी. वर्ग समझ चुका है अब उनके बहकावे में नहीं आयेगा। निर्वतमान भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने कहा कि राजस्थान का जो विकास पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराजे ने किया है वो भुलाया नही जा सकता और झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यन्त सिंह जी ने उनके साथ मिलकर जो क्षेत्र का विकास किया है उसको यहां की जनता नहीं भूल सकती।

इस कार्यक्रम के प्रभारी हेमन्त सिंह जी सोजपुर, मोर्चो के प्रभारी जिला महामंत्री संजयजी वर्मा, जिला महामंत्री निर्मल जी शर्मा, नगरपरिषद् सभापति प्रदीप सिंह राजावत, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई, डग विधानसभा प्रभारी नरेश सिंह सिकरवार पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बारां, झालरापाटन प्रभारी मजीद मलिक कमाण्डो बारां, मुकीम अब्बासी, कालूराम जी पाटीदार, राकेश भील पूर्व जिला प्रमुख प्रतिनिधि, अजय जी जैन, पूर्व जिला महामंत्री एस.सी.मोर्चा राजीव रेगर ने धरने को सम्बोधित किया तथा अनुसूचित जाति मोर्चो के जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष गोरधनलाल भील ने भी धरने को सम्बोधित किया।

धरने में झालरापाटन मण्डल अध्यक्ष महेश जी बटवानी, दुर्गाशंकर यादव ठेकेदार भवानीमण्डी, जिला महामंत्री एससी मोर्चो भैरूलाल मेहरा, मण्डल अध्यक्ष एस.सी. मोर्चो मुकेश मेहर, पूर्व जिला महामंत्री झालावाड़ नन्दलाल जी वर्मा, पार्षद पवन बैरवा, प्रकाशचन्द बाथरा, गिरधरगोपाल यादव, ईनाम जाफर, पूर्व पार्षद बालचन्द मेघवाल, विष्णु भील, कविन्द्र कुमार, गिरिराज जी मेहरा, रामेश्वर रंगीला, प्रभूलाल भील, जीवन कुमार खटीक, हरिमोहन वर्मा, नन्दलाल भील, कंवरलाल भील, पंकज पाटीदार, रामलाल नागर, सोनू भील झिरनिया, यश अग्रवाल, गोरधनजी मेहर, रमेशचन्द मेहर डग, राहुल राणावत, राजकुमार भील दीवलखेड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Related Articles

One Comment

  1. कोई भी पार्टी हो अनुसूचित जाति का कोई भला नहीं करने वाली है इन्हें सिर्फ इन जातियों को वादों में उलझाकर सिर्फ सत्ता हासिल करनी होती है कब तक किसी बड़ी पार्टियों के पिछलग्गू बनते रहोगे। क्या अल्पसंख्यक लोग बहुसंख्यक पर हावी नहीं हो रहे है ? कब तक बिकते रहोगे? अगर राजनीति में प्रतिनिधत्व चाहिए तो अपना वजूद खुद खड़ा कीजिये । सोच बदलोगे तो समाज बदलेगा और समाज बदलेगा तो देश बदलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close