नेहरू युवा केन्द्र टोंक के स्वयंसेवकों का एक दिवसीय भ्रमण जल संरक्षण जागरूकता दल पहुंचा : ईसरदा बांध
ईसरदा बांध पूर्वी राजस्थान के लिये राजस्थान की यह दूसरी बड़ी परियोजना – नरेन्द्र कुमार वर्मा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मालपुरा से युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी निकाय नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार कैच द रैन के तृतीय चरण के तहत शनिवार 29 जुलाई 2023 को नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के व्दारा एक दिवसीय जल संरक्षण जागरूकता भ्रमण कार्यक्रम में नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि ईसरदा बांध बनास नदी पर बनाया जा रहा एक बाँध है । वर्ष 2017 में ही इसके लिए धन आबंटित किया गया था, लेकिन इसका निर्माण कार्य बाद में शुरू हुआ । पूर्वी राजस्थान के लिये राजस्थान की यह दूसरी बड़ी परियोजना राज्य के अलवर, जयपुर सहित दौसा एवं सवाई माधोपुर को लाभ पहुँचाएगी ।
वर्ष 2025 में मुख्य बांध पूरा होने की गाइड लाइन है । मुख्य बांध के कुल 28 गेट होंगे ।
ईसरदा बांध को पूर्व में कोपर डैम बोला करतें थे यह राजस्थान का सबसे छोटा बांध उसके तीन गेट हुआ करतें थें । जल संरक्षण के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी लेते जल ही जीवन है, जल हम बचाएंगे,जल की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे आदि नारे लगाए ।
मण्डल सचिव गिरधारी ठागरिया ने बताया कि कल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर अपनी प्राकृतिक संपदा के संरक्षण और संवर्धन हेतु शिवाड़ में देवगिरी पहाड़ पर हरियाली प्रकृति को बचाने का प्रण लिया ।
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द फुलवारिया, निर्मल कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, लोकेश वर्मा, पंकज वर्मा,आशा देवी, नैना, कीर्ति बीलवाल,पिंकी शर्मा, प्रियंका,अनिता, नरेन्द्र फुलवारिया, संगीता, पिंकी वर्मा आदि सहित 50 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे हैं ।