श्री सूर्यवंशी कुमरावत तम्बोली समाज महिला मण्डल ने सावन की फुहार में गाये भजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 30 जुलाई। श्री सूर्यवंशी कुमरावत तम्बोली समाज महिला मण्डल झालावाड़ के तत्वावधान में रविवार 30 जुलाई को गांवड़ी के तालाब के किनारे स्थित श्रीनानादेवी मन्दिर परिसर में अधिक मास यानि पुरूषोत्तम मास व सावन मास को देखते हुए भजन-कीर्तन का आयोजन रखा गया ।
भजन-कीर्तन में महिलाओं ने सावन की फुहारों की बीच एक से बढ़कर एक भजन गाकर राधा-कृष्ण को रीझाने का प्रयास किया साथ ही माता रानी का दरबार होने पर मातादी के भजन भी गाये। महिलाओं ने भजनो पर नृत्य भी किया । इस अवसर पर कुमरावत समाज महिला मण्डल की महिलाएं उपस्थित रही तथा कार्यक्रम के अन्त में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया l