दामोदरपुरा गांव के लोगों ने सामूहिक शपथ लेकर कहा कि न तो हम नुक्ता खाएंगे और ना ही नुक्ता खिलाएंगे
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दामोदरपुरा गांव में रविवार 30 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय रेगर महासभा के बस्सी तहसील, लुनियावास ब्लॉक जिला महासभा के पदाधिकारी, श्री रेगर विकास सेवा समिति के सदस्य, ग्राम दामोदरपुरा के मेवाराम जी पिंगोलिया पुत्र ग्यारस राम के देवलोक गमन पर शोक प्रकट कर मृतक के परिवार को सांत्वना दी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष से भानु जी खोरवाल ने परिवार को नुक्ता न करने की व इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करने के लिए कहा, जिस पर अपनी सहमती प्रदान की । सभी दामोदरपुरा गांव के लोगों ने कहा कि न तो हम नुक्ता खाएंगे और ना ही नुक्ता खिलाएंगे । महासभा के पदाधिकारी घासी राम खोलिया, प्रदेश अध्यक्ष भानु जी खोरवाल, जिला अध्यक्ष रामअवतार जी मौर्य, कोषाध्यक्ष प्रवीण जी बोहरा, तहसील युवा प्रकोष्ठ सुरेश चंद जी जाजोरिया, तहसील अध्यक्ष रामकिशोर जी खोलिया, श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश जी अटल, तहसील कोषाध्यक्ष लेखराज जी सिंघाडिया, प्रभु दयाल जी आलोरिया, गिर्राज प्रसाद बिलोनिया, मनोहर खोलिया, नानगराम जी मौर्य, अंकित, किशन जी आलोरिया, घनश्याम जी, नंदकिशोर जी मौर्य लूनियावास, मंडल अध्यक्ष रामलाल जी खोलिया सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे l