विहोल विजयसिंह चंदनसिंह को शैक्षिणिक, प्राकृतिक व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में विहोल विजयसिंह चंदनसिंह को शैक्षिणिक, प्राकृतिक व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय
विहोल विजयसिंह चंदनसिंह, साहित्यिक उपनाम: विहोल साहेब (बापु 108) का जन्म 08 अगस्त 1986 को ग्राम पिलवाई, तहसील विजापुर, जिला महेसाना में हुआ l इनके पिता का नाम विहोल चंदनसिंह छगनसिंह माता का नाम विहोल सुभद्राबा चंदनसिंह है l शिक्षा B.Sc, B.Ed तक प्राप्त की है l
सम्प्रति:
सामाजिक कार्य : शैक्षिणिक, प्राकृतिक,सामाजिक,अन्य कार्य
कार्यशाला : श्री वासना(वातम) पगार केंद्र शाला
रिसर्च पेपर : साइंस विषय,वार्ता लेखन,अन्य
सम्मान व पुरस्कार :
1.गुजरात इक्सकलनट एवोर्ड, 2.बेस्ट ईएमटी एवोर्ड, 3. होनेस्ट्री ईएमटी एवोर्ड, 4.बेस्ट शिक्षक एवोर्ड, 5.बेस्ट बीएलओ एवोर्ड, 6.बेस्ट कोरोना कामगीरी एवोर्ड, 7.बेस्ट होम लर्निंग एवोर्ड, 8.बेस्ट लेखक एवोर्ड, 9.बेस्ट ग्रीन एवोर्ड, 10. बेस्ट सिध्दि एवोर्ड, 11. ड्रॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार, 12.एकलव्य पुरस्कार, 13.बेस्ट प्रकृति वंदन पुरस्कार इत्यादि l
बेस्ट तालिमार्थी : 1.इक्को क्लब, 2.योग शिबिर, 3.साइंस एज्युकेशन, 4.वर्कशॉप, 5.अन्य