श्याम सुंदर धाकड़ को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में श्याम सुंदर धाकड़ को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
श्याम सुंदर धाकड़ का जन्म 24 जून1989 को ग्राम बैगनियाँ, तहसील बरेली, जिला रायसेन (म० प्र०) में हुआ l इनके पिता का नाम परमेश्वर दास धाकड़ व माता का नाम श्रीमती पार्वती बाई है l शिक्षा बी० ए०, एम० ए० (हिंदी साहित्य, राजनीति विज्ञान) बी०एड०,पी० जी०डी०सी०ए० तक प्राप्त की, विशेष योग्यता (U.G.C. N.E.T. Qualified) हिंदी रही है l
वर्तमान कार्यरत संस्था एवं पद : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) में उच्च माध्यमिक (अतिथि) शिक्षक है l शोधार्थी विषय : – हिंदी है l शिक्षण अनुभव : 12 वर्ष ।
शोधकार्य का विवरण :
शोध विषय : “रामकाव्य-परंपरा में साठोत्तरी प्रमुख प्रबंध काव्य:युग चेतना के परिप्रेक्ष्य में”
शोध केंद्र : शासकीय नर्मदा महविद्यालय, नर्मदापुरम (म० प्र०)
शोध निर्देशक : डॉ० कृष्णगोपाल मिश्र, विभागाध्यक्ष – हिंदी, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, नर्मदापुरम (म० प्र०)
शिक्षण कार्य का विवरण :
1) एम० पी० आदर्श विद्यालय, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद – शिक्षक, सत्र- 2010-11, 2011-12, 2012-13 कुल 3 वर्ष
2) गुरुकृपा कॉलेज, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद – व्याख्याता, सत्र- 2013-14, 2014-15-कुल 2 वर्ष
3) विद्या निकेतन विद्यालय, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद – शिक्षक, सत्र- 2015-16, 2016-17-कुल 2 वर्ष
4) प्रिंसटन कॉलेज बरेली, जिला रायसेन (म० प्र०) पद – व्याख्याता, सत्र – 2017-18 कुल 1 वर्ष
5) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद – उच्च माध्यमिक शिक्षक, सत्र – 2018-19 कुल 1 वर्ष
6) शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद- उच्च माध्यमिक शिक्षक, सत्र- 2019-20 कुल- 1 वर्ष
7) शासकीय हाई स्कूल दिमाड़ा, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद- शिक्षक, सत्र- 2021-22 कुल – 1 वर्ष
8) शासकीय हाई स्कूल कोटपार गणेश, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद – शिक्षक, सत्र – 2022-23 कुल- 1 वर्ष
9) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरेली जिला रायसेन (म० प्र०) पद- उच्च माध्यमिक (अतिथि) शिक्षक, सत्र – 2023-24, वर्तमान में कार्यरत
संस्थाओं की सदस्यता : सदस्य : विश्व हिंदी संगठन, नई दिल्ली (आजीवन), सदस्य: टीम पहल, “सामाजिक, जनकल्याण एवं जीव सेवा (पंजी०) संस्था” बरेली, जि०- रायसेन (म० प्र०)
प्राप्त सम्मान
(1)अनुसंधान के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय एवं अतुलनीय कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ‘बोहल शोध मंजूषा’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘बोहल शोध श्री समान’ 2023 प्रदान किया गया है।
(2)शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों एवं अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुये ‘गुरु फाउंडेशन, रोहतक हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित।
(3)आपकी शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक उपलब्धियों के आधार पर, विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति (हरियाणा) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘आचार्य चाणक्य सम्मान 2023’ से सम्मानित किया गया है।
(4)आपके द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक एवं साहित्यिक सेवाएँ प्रदान करने के लिये, ‘आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) द्वारा शिक्षक दिवस 2023 के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया है।
(5)‘हिंदी’ को भारत की राष्ट्रभाषा बनाने के लिए एवं हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रचार -प्रसार में विशेष योगदान देने के लिए, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार में पंजीकृत, ISO प्रमाणित संस्था “संगम अकादमी’ कोटा राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आपको ‘राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।