Friday 11 April 2025 4:07 PM
Samajhitexpressताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) के द्वारा ज्वालापुरी पंचायत से सामाजिक एकता पर सुझाव व अन्य मुद्दों पर चर्चा की  

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) के मंत्रिमंडल के पदाधिकारियों द्वारा दिल्ली के रैगर समाज के लोगो में एकता की भावना जगाने के लिए सामाजिक जागरूकता हेतु क्षेत्रीय पंचायतो के पास जा कर समाज के लोगों से भेंट-मुलाकात कर सामाजिक एकता में आ रही समस्याओं से अवगत होकर उनका समाधान करने की दिशा में सुझाव प्राप्त कर उन पर मंथन कर दिल्ली प्रान्त के रैगरों में एकता स्थापित करने का सराहनीय प्रयास शुरू किया गया है l

आज रविवार 05 नवम्बर को इस संदर्भ में दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) के मंत्रिमंडल के पदाधिकारियों द्वारा ज्वालापुरी की रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली के प्रधान धर्मपाल बारोलिया से समाजहित एक्सप्रेस के कार्यालय में एक मुलाकात बैठक की गई l चर्चा के दौरान सामाजिक मुद्दों पर गहन विचार विमर्श हुआ और ज्वालापुरी पंचायत की ओर से सामाजिक एकता हेतु सुझाव भी प्रेषित किये गए, जिन पर मंत्रीमंडल के पदाधिकारियों ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l

आज इस मुलाकात बैठक में प्रधान रामजीलाल बोकोलिया, उप प्रधान नवीन कुमार कुरडिया, महामंत्री जितेन्द्र नाथ माच्छालपुरिया, मंत्री योगेश्वरी पीपलीवाल, कोषाध्यक्ष खुशहाल चन्द बड़ोलिया, ज्वालापुरी प्रधान धर्मपाल बारोलिया व संरक्षक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close