Saturday 12 October 2024 12:15 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानशिक्षा

मेघवाल समाज छात्रावास गिन्दौर झालरापाटन के नवनिर्मित 10 कमरों का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  मेघवाल समाज जिला विकास समिति (रजि०) के तत्वाधान में रविवार 28 जनवरी 2024 प्रात: 11बजे मेघवाल समाज छात्रावास, गिन्दौर झालरापाटन में छात्रावास के नवनिर्मित 10 कमरों का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा । जिसमे मुख्य अतिथि कालूराम जी मेघवाल (विधायक डग) व पूर्व विधायक मदनलाल जी वर्मा होंगे ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पानाचंद जी मेघवाल (पूर्व विधायक अटरू/बारां), राहुल जी मेघवाल (तहसीलदार सुनेल), ओमप्रकाश जी फौजी (प्रधान खैराबाद-रामगंज मंडी), विनोद जी झाखड़ (प्रदेश अध्यक्ष NSUI), राहुल कुमार मेघवाल (नि:शुल्क कोचिंग संस्थान उदयपुर), प्रकाश जी वर्मा (जिलाध्यक्ष एस सी मौर्चा भाजपा) होंगे तथा अध्यक्षता भागीरथ जी वर्मा (जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज) करेंगे l

जिला सचिव दिनेश चंद मेघवाल सोयली ने बताया कि इस छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि अध्ययन शोध हेतु छात्र-छात्राओं का छात्रावास परिसर में प्रवास आरामदायक व सुविधापूर्ण रहे । भामाशाह सम्मान समारोह में कमरा बनाने वाले भामाशाह व दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा । इसके अलावा जिस विद्यार्थी के कक्षा 10 में 80 प्रतिशत अंक या  अधिक प्राप्त किये हो उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा । समाज के जो युवक युवतियों ने जनवरी 2022 से जनवरी 2024 तक नई ज्वाइनिंग की है या जिनकी नियुक्ति हुई है उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा । जनवरी 2022 से जनवरी 2024 तक जिन व्यक्तियों की सरकारी सेवा से रिटायरमेंट  हुई उनका भी सम्मान किया जायेगा l

उन्होंने कहा कि आज भी बाबा साहब के सपने अधूरे हैं, जिन्हें समिति द्वारा पूरा करने का प्रयास जारी है । इसके लिए समाज के सम्पन्न लोगो को गरीब लोगों को शिक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आने की आवश्यकता है । समिति बाबा साहब द्वारा भारत के संविधान में उल्लेखित न्याय,समानता और शिक्षा की बात पर हमेशा जोर देती रही है l समिति की ओर से मेघवाल समाज बंधुओ से निवेदन है कि रविवार को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close