युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा 75वां गणतंत्रता दिवस मनाया जिसमें मुख्य अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया सिंह जी रही
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा 75वां गणतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रिया सिंह अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता बाड़ी बिल्डर राजस्थान एसोसिएशन, नर्सिंग प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम जी व योगेश जी रहे l प्रत्येक नौजवान का दिल और मन देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया । इस खास दिन को उत्सव के रूप मनाने का देश के सभी युवाओ के अपने-अपने अंदाज हैं ।
स्थानीय बाजारों में तिरंगे रंग की सजावट के साथ ही तिरंगे झंडे और तिरंगे से संबंधित अन्य सामग्रियों को लोगों द्वारा खरीदा गया । बाज़ार में महिलाओ के लिए तिरंगे रंग का सूट, चूड़ियां और यहां तक कि बिंदी भी तिरंगे रंग की दुकानों पर देखने को मिली l इंटरनेट मीडिया पर युवाओ ने अपने फ्रैंड्स ग्रुप पर तिरंगे की थीम पर तैयार होकर अपनी सेल्फी लेकर ग्रुप में साझा करते देखे गए । देशभक्ति के रंग में सराबोर युवा देश व समाज हित में स्वच्छता अभियान द्वारा प्राकृतिक व सार्वजानिक स्थलों की साफ सफाई के कार्य को करके इस दिन को यादगार बनाया । कुछ ने शहर में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किया l कुछ युवाओं ने दिन की शुरुआत गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने क्षेत्र की सामाजिक संस्थाओं में हो रहे आयोजनों में सहभागिता की l
इस अवसर पर विश्व अतिथि संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी, संस्थापक युवराज मुण्डोतिया, मेघराज मोर्य, राजेन्द्र कुमार कुलदीप रामफूल राणा,महेन्द्र कुमार दूड़िया, डॉ गोविंद भारती, डॉ राजेश शर्मा, नरेंद्र कुमार तिवारी, दिव्या कराडिया, सन्तोष बैरवा, विनोद अटल, नवरत्न मौर्य, जितेन्द्र मुण्डोतिया,चन्द्र प्रकाश मोर्य, सुरेन्द्र जांगिड़, भारती बैरवा ,आशा बैरवा,अनीश अटल, मीनू भाटिया, विरेन्द्र कुमार, दिनेश परेवा, चन्द्र प्रकाश सेन, कैलाश सोनवाल, किरण संस्थान के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे व बड़े धूमधाम से प्रोग्राम आयोजित किया गया l