डॉ. नवरत्न गुसाईवाल को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्ड़िया (आठवले) राजस्थान का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर स्थित द ललित होटल में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्ड़िया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास जी आठवले की अध्यक्षता में सोमवार 15 अप्रैल 2024 को बैठक आयोजित की गई जिसमे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा डॉ. नवरत्न गुसाईवाल को राजस्थान का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्ड़िया(आठवले) राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राधा मोहन सैनी ने मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को जयपुर में डॉ. नवरत्न गुसाईवाल को राजस्थान का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश की पालना करते हुए आज से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान की नियुक्ति दी जाती है। डॉ. गुसाईवाल संगठन को राजस्थान में और अधिक विस्तार देने का कार्य करते हुए पार्टी की रीति-नीति में अपना सहयोग करेगें। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।