दिल्ली से प्रमुख तीर्थ स्थल हरिद्वार की यात्रा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली से प्रमुख तीर्थ स्थल हरिद्वार की यात्रा सेमी-हाई स्पीड ट्रेन दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22457) द्वारा वाया मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, रूड़की जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर हम आध्यात्मिक शहर हरिद्वार पहुंचे । हरिद्वार स्टेशन से बाहर आकर हमने बैटरी रिक्शा लिया और रिक्शे के द्वारा बिरला रोड पर स्थित प्रसिद्द रैगर धर्मशाला पहुंचकर फर्स्ट फ्लोर स्थित एसी कमरा लिया और रात को खाना खाकर धर्मशाला मे विश्राम किया और प्रात: जल्दी उठ कर हिन्दुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल हर की पौड़ी पर स्नान करने हेतु पहुंचे ।
हम सब ने ठन्डे पानी से स्नान किया जब हम स्नान कर रहे थे उस समय पानी में अजगर सांप देखा गया जिसे एक साधू छड़ी से पौड़ी से अलग कर रहा था और एक बंदर ग्रिल पर इधर उधर भाग रहा था । स्नान के बाद में गंगा में विधिवत फुल और दूध से पूजा अर्चना की और माथे पर तिलक लगवाया ।