श्री बाबा रामदेव जी मदिंर पर समाजसेवी रामजी लाल बारोलिया परिवार की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l KTS ज्वेलरी के प्रसिद्द व्यवसायी व समाजसेवी रामजी लाल बारोलिया परिवार की ओर से रविवार 05 मई 2024 को स्व. श्रीमति कौशल्या बारोलिया जी, विमला चांदोलिया जी एवं सुशील गोरखवाल जी की याद में श्री बाबा रामदेव जी मदिंर बीडन पुरा पर दोपहर 01 बजे से सांय 04 बजे तक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । जिसमे गरीब व मजदूर लोगों ने भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया ।
रविवार को प्रात: पुरे बारोलिया परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले स्व. श्रीमति कौशल्या बारोलिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी l उसके उपरांत दोपहर 01 बजे से सांय 04 बजे तक विशाल भण्डारे में प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी रामजी लाल बारोलिया, अजय बारोलिया, संजय बारोलिया, विजय बारोलिया, नेतराम चांदोलिया, पूरण खोरवाल, हरीश दोतानिया व बारोलिया परिवार के सदस्य व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l