नगर परिषद झालावाड द्वारा नालो की सफाई का अभियान एवं आमजन व राहगीरो हेतु शीतल जल व्यवस्था
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगर परिषद झालावाड द्वारा मानसून की दस्तक से पूर्व बरसाती नालो की सफाई कार्य का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सिविल लाईन से मामा भान्जा चैराहा, तेजाजी महाराज मंदिर से गागरोन रोड तक, हरिजन बस्ती से भेरूजी महाराज तक एवं गढ दरवाजे से मोटर गेराज तक बरसाती नालो की सफाई का कार्य प्रगति पर है। जिसके लिये सेक्टर वाईज जमादारो की टीम गठित की गई है जो प्रतिदिन बरसाती नालो की सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे है।
नगरपरिषद सभापति संजय शुक्ला ने स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादारो को मौके पर बुलाकर नालो की सफाई बरसात से पूर्व नालो में ईखट्ठा हो रहे मलबे को निकाले जाने के निर्देश दियें। और अभी भी काफी मात्रा में गहराई तक सफाई के कारण मलवा निकलना जारी है। सभापति ने बताया कि बारिश से पूर्व उक्त बरसाती नालो की सफाई होने से बस्तियो में पानी नही भरेगा।
सभापति ने आगे बताया कि बारीश के मौसम को देखते हुये हर संभव प्रयास जारी है बरसात का मौसम निकट है जिसको देखते हुये बरसाती नालो की सफाई प्राथमिकता है एवं नगर परिषद झालावाड द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुये आमजन व राहगीरो हेतु मुख्य-मुख्य चैराहो पर ऑटो के माध्यम से शीतल जल व्यवस्था की जा रही है। मोबाईल ऑटो के माध्यम से आमजन व राहगीरो को भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।