दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया का जन्मदिन मनाया गया
समाजहित एक्सप्रेस, दिल्ली (प्रवेश मेहरा) l समाजहित एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया का जन्मदिन दिल्ली युवा जागृति मंच सहित समाजसेवीयों एव सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को उनके आवास और कार्यालय पर पगड़ी बंधवाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया, उसके बाद पुष्प वर्षा कर केक कटवाकर एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहां मौजूद लोगों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की.
इतिहास गवाह है कि कलम की ताकत हमेशा से ही तलवार से अधिक रही है. ऐसे कई पत्रकारो के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने कलम से सत्ता की राह बदली. जिन्होंने अपनी कलम की ताकत से अंग्रेजी सरकार की नींव हिला दी थी.
सोमवार को अपनी लेखन प्रतिभा से ध्यान आकृष्ट करने वाले कलमकार रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया का जन्मदिन सुबह से ही उनके परिजनों व शुभचिंतको ने मिठाई,केक खिलाकर मनाते रहे. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा फोन,व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
दिल्ली युवा जागृति मंच अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल ने संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ये एक समाजसेवी भी है. पत्रकार समाज का दर्पण होता है, वरिष्ठ पत्रकार गाड़ेगाँवलिया द्वारा कई राजनैतिक, सामाजिक एवं जनहित के मुद्दे उठाये गये हैं, जो हमेशा उनकी उपलब्धि कही जा सकती है. समाजहित की खबरों के माध्यम से इनका मार्गदर्शन एक कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक को समय समय पर मिलता रहता है. हम ईश्वर से इनके दीर्घायु एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते है कि ये हमेशा निरोगी रहें और सदेव हमारा मार्गदर्शन करते रहे.
इस दौरान दिल्ली युवा जागृति मंच के सलाहकार मंगल मल्होत्रा जी, अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल, महासचिव प्रेम सोलंकी जी, सचिव किशनलाल बागोरिया जी, सदस्य राकेश खिंच्ची जी, एडवोकेट तरुण नागर जी व मोनू धवन आदि मौजूद रहे.
दिल्ली युवा जागृति मंच सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा व्यक्तिगत तथा फोन,व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए अपार स्नेह, प्यार और आशीर्वाद से अभीभूत होकर वरिष्ठ पत्रकार व संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया द्वारा सभी लोगों को प्रणाम् सहित हार्दिक धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया.
इस मौके पर दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से घोषणा की गई कि सामाजिक कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक युवाओं के प्ररेणा स्तोत्र एवं समाजहित एक्सप्रेस पोर्टल न्यूज के प्रधान सम्पादक आदरणीय श्री रघुबीर सिंह गाड़ेगावलिया जी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार 26 मई को पार्क में पौधारोपण किया जाएगा.