वरिष्ठ नागरिक स्थल पर संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहेब की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ज्येष्ठ पूर्णिमा शनिवार 22 जून 2024 को महान कवि, समाज सुधारक एवं पथप्रदर्शक, मानवता व कर्मप्रधानता के संदेशवाहक, प्रात:वन्दनीय संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहेब की जयंती वरिष्ठ नागरिक स्थल आर्य समाज रोड करोल बाग दिल्ली मे प्रात: ग्यारह बजे से एक बजे तक आध्यात्मिक सत्संग द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस शुभ अवसर पर पूर्व निगम पार्षद तुलसी राम सबलानिया, रामजी लाल बोकोलिया प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत, योगाचार्य माम चन्द तोंगारिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया संपादक समाजहित एक्सप्रेस सहित वरिष्ठ विद्वतजन आयोजित सत्संग के कार्यक्रम शामिल हुए l
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं संत कबीर दास जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई । सत्संग में उपस्थित अतिथि व वरिष्ठ नागरिको ने मानवीय मूल्यों के प्रतीक महान संत कबीरदास जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाभावपूर्वक नमन किया और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
पूर्व निगम पार्षद तुलसी राम सबलानिया ने वरिष्ठ नागरिक स्थल के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि आपने संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहेब की जयंती पर संत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया, जो समाजहित में बहुत अच्छा कार्य है l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज का चाहे कोई नेता हो या कोई उच्च अधिकारी हो उसे समाज को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि जन्म से लेकर अंत समय में समाज ही काम आता है l
रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष का दिन है कि संत कबीर साहेब की जयंती है, संत कबीर साहेब एक विचारधारा है, इनकी शिक्षाओं को जीवन में उतार कर एवं मानवता को सर्वोपरि रख कर ही समाज का कल्याण और विकास संभव है । आज के कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ नागरिक स्थल के सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद किया l
इसके अलावा इस अवसर पर प्रख्यात संतजनों, विद्वानों और विचारकों के द्वारा पाखंड-अंधविश्वास और कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए विवेकशील चिंतन, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानव कल्याण हितार्थ पर प्रकाश डाला l सत्संग कार्यक्रम का संचालन ललित मौर्या द्वारा किया गया l
संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहेब की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित आध्यात्मिक सत्संग में सत्संग प्रेमियों की भजन मण्डली ने संत कबीर जी के मानवता, समाजिक समरसता, सच्चाई, प्रेम, सद्भाव, विवेक, भक्ति और आध्यात्मिकता के महत्वपूर्ण संदेशो को अपनी अपनी मधुर वाणी में भजन द्वारा प्रस्तुत किया गया l जिसमे प्रमुख छेत्रपाल रातावाल, चित्र प्रकाश सक्करवाल, लीला राम पचेरवाल, शांति प्रकाश पीपल, भेरों प्रकाश रातावाल, सुरेन्द्र कुमार जाटव, नारायण सिंह जाजोरिया व ललित मौर्या सहित कई वरिष्ठ नागरिको ने भजनों के द्वारा मन्त्रमुग्ध कर सत्संग प्रेमियों को झुमने पर मजबूर कर दिया l
सत्संग के दौरान वरिष्ठ नागरिक स्थल के पदाधिकारियों की टीम के द्वारा वरिष्ठजनों की गरिमामय उपस्थिति में तालियों की गडगडाहट के बीच पूर्व निगम पार्षद तुलसी राम सबलानिया, योगाचार्य माम चन्द तोंगारिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया संपादक समाजहित एक्सप्रेस, मातृशक्ति तारा देवी शेरसिया, लक्ष्मी देवी कानखेडिया सहित कई वरिष्ठजनों को शाल ओढाकर फूलमाला से स्वागत सम्मान किया गया l
सत्संग में सत्संग प्रेमियों के लिए जलजीरे के स्वादिष्ट पानी व्यवस्था सुरेश कुमार बोकोलिया द्वारा की गई थी, मीठे नमकीन चावल के प्रशाद की व्यवस्था सत्य भूषण धुडिया की और से की गई थी और कचौड़ी की व्यवस्था कंचन वोहरा व राजकुमार माणोलिया द्वारा की गई थी l
सत्संग आरती के साथ सम्पन्न हुआ और आरती के उपरांत सब्जी के साथ कचौड़ी खिलाई गई और प्रसाद वितरित किया गया l
इस अवसर पर तुलसी राम सबलानिया, रामजीलाल बोकोलिया, परमानन्द जाजोरिया, प्रधान जी डी सक्करवाल, छत्रपाल रातावाल, लाजपत राय सांटोलिया, रवि शंकर देवतवाल, चित्र प्रकाश सक्करवाल, अरुण बसेटिया, प्रविन्द्र मेहरा, धर्मपाल मौर्या, यादराम डीगवाल, जगदीश प्रसाद जौलिया,मंगत राम रातावाल, प्रेमराज खटूमरिया, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, लक्ष्मी नारायण सरसुनिया, ओ पी मौर्या, के चांदोलिया राम लाल जी महंत, सुरेश कुमार ढिका, हेमंत कुमार आलोरिया, लीलाराम पचेरवाल, तारा देवी शेरसिया, लक्ष्मी देवी कानखेडिया, राजकुमार माणोलिया, ललित मौर्या, ज्ञान चन्द बासोटिया, सुभाष जौलिया, राजेन्द्र बामनिया, शांति प्रकाश पीपल,ओमप्रकाश कानखेडिया, रघुबीर जलुथरिया, जयराम जलुथरिया, नवरत्न खजोतिया, दलीप परसोया, मनोज सांटोलिया, यादराम सबलानिया, जसवंत सिंह सांवरिया, अशोक कुमार, हंसराज परसोया, तेजपाल सबलानिया, डोरी लाल, मदन लाल पिंगोलिया, भैरों प्रसाद रातावाल सहित कई गणमान्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे l