झालावाड शहर में प्लास्टिक पॉलिथीन की जब्ती की कार्यवाही की गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l नगर परिषद झालावाड द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती की कार्यवाही की गई। निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव महोदय, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर के सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने एवं उसका उपयोग करने वालो पर चालान करने की कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे ।
प्राप्त निर्देशों की पालना में नगर परिषद झालावाड द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करने एवं उसका उपयोग करने वालो पर चालान करने की कार्यवाही करने के लिए दल का गठन किया गया था। उक्त दल द्वारा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरिक्षण किया गया जिसमे ईश्वर ट्रेडर्स बस स्टैंड के पास, अग्रवाल हार्डवेयर मंगलपुरा चोराहा व फलौदी इंटरप्राइजेज गढ़ पैलेस के पीछे पर निरिक्षण किया गया जिसमे कुल 21 किलो पॉलिथीन कैरी बैग, सिंगल यूज डिस्पोजेबल गिलास एवं सिंगल यूज पैकिंग आइटम जब्त किये गये साथ ही नोटिस देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिए समझाईश की गई तथा भविष्य में प्रतिष्ठान में सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 2000 से 10000 रुपये तक की पेनल्टी व् कमर्शियल लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी । उक्त कार्यवाही में नगर परिषद झालावाड के अधिकारी व् कर्मचारी एवं अतिक्रमण शाखा की टीम मौजूद रही .