रैगर शिक्षा जागृति मंच के तत्वावधान प्रतिभा सम्मान समारोह नीमच में संपन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच, रैगर शिक्षा जागृति मंच बेगु के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह साकेत भवन बेगू पर आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रशांत जाटोलिया जिला कृषि अधिकारी, अध्यक्षता हरिप्रसाद कवरिया सेवानिवृत उपनिदेशक अभियोजन ने की ।
साथ ही विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश, प्रांतीय रैगर महा सभा एमपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, प्रदेश संरक्षक सूरजमल बाकोलिया, महासचिव रतनलाल दूरियां, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष यश बंटी आर्य, सूर्यप्रकाश बाकोलिया, प्रदेश सचिव किशन जेनवार, रामेश्वर लाल रैगर, अशोक आरतियां, रोशन चंगेरीवाल, सुखदेव जैलिया तेजपाल आर्य, महिला प्रतिनिधि तुलसी देवि आदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ l
सम्मान समारोह का शुभारंभ बाबा साहब के चित्र पर माल्या अर्पण कर किया गया कार्य क्रम के दौरान बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । समाज की सैकड़ों प्रतिभाओ का सम्मान समाज के पदाधिकारियों के हाथों किया गया, सभी ने बच्चो एवम उनके पालको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । यह जानकारी मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा के प्रदेश सचिव किशन जेनवार द्वारा दी गई ।