Thursday 12 December 2024 7:23 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

वृक्षारोपण व पौंधा वितरण कार्यक्रम

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  जयपुर l सागर फाउंडेशन की सीईओ श्रीमती गोमा सागर के नेतृत्व में दिनांक 06 जुलाई 2024 शनिवार को प्रतापनगर सेक्टर 17 वार्ड नम्बर 115,116 117 ,एन आर आई सर्किल, बालाजी मंदिर परिसर के गार्डन में सघन वृक्षारोपण किया गया और पौधे वितरित किए गये । कार्यक्रम में सेक्टर 17 प्रतापनगर  व वार्ड 115,116,117 के महानुभाव उपस्थित रहे तथा जरूरत के हिसाब से पौधे व परिंडे वितरित किए गए ।

श्रीमती गोमा सागर ने बताया कि इस वर्ष 1100 पौधे लगाने व वितरित करने का लक्ष्य है । अब तक लगभग 1022 पौधे लगाए व वितरित किए जा चुके हैं l पौधे व परिंदों के लिए परिंडे लगाने के लक्ष्य जल्द ही पूरा हो जाएगा । कार्यक्रम फाउंडेशन टीम के सहयोगी बजरंग लाल शर्मा के नेतृत्व में 70 पौधे वितरित किए गए और करंज, नीम, मीठा नीम (कड़ी पत्ता) अशोक, बिल्वपत्र व सरल और गुलमोहर के पौधे लगाए गए ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने पैड़ो के रखरखाव व पक्षियों के दाने पानी का ख्याल रखने की शपथ ली l इस दौरान रवि शर्मा , श्रवण जी, राहुल बंसल, गीतादेवी मुन्नी देवी, राधा, सुषमा, शांति, प्रियंका, यशोदा , अन्नु, रुक्मिणी, राहुल,पार्वती, अभिषेक, गायत्री, लक्ष्मी सीताराम, नन्दलाल,व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close