Monday 17 February 2025 10:03 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय मनोहरथाना का किया निरीक्षण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़, 11 जुलाई। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरूवार को तहसील कार्यालय मनोहरथाना का निरीक्षण किया । इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना अरविन्द शर्मा, तहसीलदार मोहन लाल पंकज, विकास अधिकारी कैलाश मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान मनोहरथाना क्षेत्र में चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को पुलिस जाप्ते की सहायता से हटवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सीमा ज्ञान, इजराय एवं ऑनलाईन रूपान्तरण के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त आंतरिक लेखा जांच दल आय के बकाया अनुच्छेदों की शीघ्र पालना तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया ।

पुलिस थाना अकलेरा का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरूवार को पुलिस थाना अकलेरा का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने रिक्त पदों पर पदस्थापन्न हेतु उच्च विभाग से पत्राचार करने, एमएल व बीएल गन रजिस्टर का संबंधित कार्यालय से अविलम्ब मिलान कराने, जिन अनुज्ञापत्रों का नवीनीकरण नहीं हो रहा है उनके विरूद्व कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट थाने के बाहर दीवार पर चस्पा करवाने तथा पेण्डिंग माल का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश थानाधिकारी को दिए । इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राहुल मल्होत्रा, तहसीलदार भारत दान, थानाधिकारी सहदेव मीणा उपस्थित रहे ।

ग्राम पंचायत चंदीपुर में गौशाला में किया पौधारोपण

जिला कलक्टर ने मनोहरथाना दौरे के दौरान ग्राम पंचायत चंदीपुर में स्थित द्वारिकाधीश गौशाला एवं जनकल्याण समिति में पौधारोपण किया एवं आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पीपल, नीम आदि छायादार पौधे लगाने की अपील करते हुए पौधों का संरक्षण करने की बात कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close