रेगर समाज रेल परिवार ग्रुप की मासिक मीटिंग गोनेर जयपुर में सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रेगर समाज रेल परिवार ग्रुप की मासिक मीटिंग का आयोजन रविवार 28 जुलाई 2024 को गोनेर जयपुर में हुआ । मीटिंग में लगभग 28-30 सदस्य उपस्थित हुए । मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ग्रुप की कार्यकारिणी तथा अगली मासिक मीटिंग एवं स्नेह मिलन समारोह द्वितीय 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मासिक मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी राय, सुझाव दिए गए बाद में उपस्थित सदस्यों द्वारा जो निर्णय लिए गए :
1. संगठन की ओर से स्नेह मिलन समारोह द्वितीय 2025 का आयोजन जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह में किया जाए । जिसमें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित व विभिन्न सरकारी सेवा में पोस्टेड होने वाले रेल कर्मचारी के बच्चों को प्रोत्साहित तथा रिटायरमेंट होने वाले वरिष्ठ सदस्यों को संगठन की ओर से सम्मानित किया जाएगा ।
2. स्नेह मिलन समारोह द्वितीय में बच्चों के लिए सांस्कृतिक एवं कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा ।
3. स्नेह मिलन समारोह द्वितीय में संगठन की ओर से महिलाओं के लिए भी कल्चरल प्रोग्राम, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य,कविताएं आदि का प्रोग्राम रखा गया है ।
4. संगठन की अगली मासिक मीटिंग 01 सितंबर 2024 को अरावली क्लब जयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।
5. जयपुर मंडल में कार्यरत सभी रैगर समाज रेल परिवार के कर्मचारी छोटे स्तर पर अपने विभागीय स्तर पर एक ग्रुप बनाएं और उसमें सभी सामाजिक बंधुओं को जोड़ने का प्रयास करें, तथा 15 दिन में विभागीय स्तर पर उनके साथ मीटिंग कर टी पार्टी का आयोजन कर सभी के साथ मेल मिलाप का प्रयास करें ।
6. जयपुर मंडल एससी/एसटी संगठन में किसी साथी को किसी प्रकार की कोई सहायता सहयोग की जरूर पड़ती है तो उसके लिए श्री लोकेश कुमार साटोलिया स्टेशन मास्टर कनकपुरा को नामित किया है जिसके माध्यम से ही अपना प्रार्थना पत्र भिजवाये ताकि आगामी एसटी /एससी एसोसिएशन में समाज को भी पद मिल सके ।
7. जिन साथियों ने अभी तक वार्षिक कंट्रीब्यूशन जमा नहीं किया है उनसे विशेष निवेदन है कि ₹500 प्रति वर्ष का अपना सालाना कंट्रीब्यूशन जमा कराए ।
8. विभागीय प्रमोशन में बैठने वाले साथियों को किसी प्रकार की नोट्स/किताब आदि की जरूरत पड़ती है तो वह संगठन के माध्यम से अपने विभागीय वरिष्ठ कर्मचारी से प्राप्त करें ।
9. अन्य समाज की भांति सभी समाज वरिष्ठ अधिकारी रेल परिवार के साथियों का सहयोग करने का प्रयास करें । जरूरत पड़ने पर विभागीय स्तर पर उनका सहयोग करें ।
मासिक मीटिंग में उपस्थित सद्स्य छोटे लाल जी अध्यक्ष, विनोद कुमार जी गनोलिया, सुरेश कुमार पिगोलिया, पवन कुमार जी अलोरिया, हरिप्रसाद रावत जी, प्रेम प्रकाश रैगर, सोहन कुमार पुरुषोत्तम , शिवपाल पिंगोलिया , राजू जी रैगर ,राजेश बेनीवाल, महेंद्र कुमार जेलिया ,पदम प्रकाश सरोया , शिंभू दयाल जी, हेमराज जी, रामकल्याण जी, सूरज कुमार जी, मनोज कुमार जी, राकेश कुमार जी, अशोक कुमार जी , महेंद्र वर्मा जी, घनश्याम जी, राजेंद्र जी, नाथूलाल जी मुंडोतिया , लोकेश सटोलिया जी, गंगासागर परसोया जी, हरिशंकर जी, रामचंद्र जी आदि ।
आज संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया इसमें कार्यकारिणी को निम्न प्रकार से बांटा गया
1. श्री छोटेलाल जी अध्यक्ष , 2. श्री नेमीचंद जी मौर्य उपाध्यक्ष, 3. श्री मनोज कुमार जी कुलदीप सचिव , 4. श्री विनोद कुमार जी गनोलिया उप सचिव, 5. श्री सुरेश कुमार जी पिगोलिया कोषाध्यक्ष , 6. श्री लोकेश जी साटोलिया सह कोषाध्यक्ष ।
विभागीय स्तर पर संगठन सचिव नामित किए गए हैं : 1. श्री राम कल्याण जी HQ उ प रे ,2. श्री छीतरमल जी , 3. श्रीनाथूलाल जी मुंडोतिया , 4. श्री हरिशंकर जी जाजोरिया, 5. श्री राजू जी रेगर, 6. श्री यादराम जी तंवर , 7. श्री गंगासागर जी परसोया , 8. श्री शिभू दयाल जी, 9. श्री जय सिंह जी सिंगारिया, 10. श्री प्रेम नारायण जी , 11. श्री जयप्रकाश जी आदि ।
सभी निर्वाचित संगठन सचिवो को अपने-अपने विभाग स्तर की जिम्मेदारी दी गई है तथा सभी कार्यकारिणी सदस्य सभी के साथ तालमेल मिलाकर मण्डल में होने वाली सभी सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे । सभी साथी आगामी मासिक मीटिंग और मिलन समारोह में एक दूसरे को जोड़ने का प्रयास करेंगे ।
मीटिंग के बाद में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा धार्मिक नगरी गोनेर में दर्शन प्राप्त कर नाश्ते व भोजन का आनंद लिया ।