रैगर छात्रावास प्रबन्ध समिति सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर छात्रावास प्रबन्ध समिति सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी का संयुक्त जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जुलाई 2024 रविवार प्रातः 10:30 बजे सवाईमाधोपुर के सर्किट हाउस के पास उत्सव मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थी, केन्द्र व राज्य सरकार में नवनियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।
जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान राम सहाय जी वर्मा, (विधायक निवाई पीपलू), विशिष्ट अतिथि श्रीमती लीलावती वर्मा उदेनिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रेगर महासभा), दयानन्द कुरड़िया, (अध्यक्ष राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा), धर्मराज दीवान (अध्यक्ष निर्माण समिति, रैगर छात्रावास जयपुर व महासचिव राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा) रहे ।
उत्सव मैरिज गार्डन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरन समाज के गणमानय लोगो की गरिमामयी उपस्थिति में तालियों की गडगडाहट के बीच में लगभग 200 भामाशाहों का एवं 200 से अधिक छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया ।
अतिथियों द्वारा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिए छात्रावास प्रबंध समिति के संरक्षक, नेमराज जी बोकोलिया एवं समिति अध्यक्ष, केदार लाल डिंडोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र गोसाईवाल, महासचिव प्रहलाद फुलवरिया एवं उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया । कार्यक्रम में 500 से अधिक सम्मानित बंधु उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में अयोजको द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों व गणमानय लोगों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया । सभी लोगों ने भोजन प्रसादी लेकर के प्रस्थान किया ।