Sunday 22 December 2024 10:37 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

युवा रक्तदाता जयसिंह चांदोलिया ने आठवीं बार रक्तदान कर युवाओं को दिया मानवता का संदेश

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा रक्तदाता जयसिंह चांदोलिया ने रविवार 28 जुलाई 2024 को श्री कृष्णा हेल्थ केयर व डायग्नोस्टिक सेन्टर पुराना बस स्टैंड सोसाइटी अचरोल  द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर मानवता के नाते आठवीं बार रक्तदान कर समाज के युवाओं को मानवता का संदेश दिया । मानवता की रक्षार्थ हेतु रक्तदान करना कल्याणकारी व पुण्य का काम है । एक बार रक्तदान से आप तीन लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं ।

दुनिया के विभिन्न देशों से पुरुषों और महिलाओं सहित लाखों स्वयंसेवक, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्त और प्लाज्मा दान करते हैं । रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है । संभावित रक्तदाताओं का सबसे पहले डॉक्टर्स या ब्लड डोनेशन टीम के सदस्य द्वारा रक्त दाता का वजन, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि का मूल्यांकन किया जाता है ताकि उनके खून का उपयोग असुरक्षित न रहे । रक्त दान करने के लिए सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है । रक्त दान करने से, कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के जीवन मे खुशी ला सकता है ।

आज भी अधिकतर लोग जागरूकता के अभाव में तथा समाज में फैली भ्रांतियों व गलत धारणाओं की वजह से रक्तदान करने से घबराते हैं । जबकि देखा यह भी गया है कि जब लोगों ने अपना रक्तदान किया है, तो उन्हें कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुए हैं । अधिकांश लोग जो अपना रक्त दान करते हैं वे अपनी बीमारियों से तेजी से ठीक हो जाते हैं और लंबा जीवन भी जीते हैं, यह वजन घटाने में भी मदद करता है, स्वस्थ यकृत और लोहे के स्तर को बनाए रखने में, दिल के दौरे और कैंसर के जोखिम को कम करता है । मानवता की सेवा के लिए रक्तदान जरूर करना चाहिए । रक्त से किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है ।

मानव और मानवता का संबंध उतना ही अटूट है, जितना शरीर और आत्मा का है । मनुष्य तो हमेशा ही मानवता और करुणा के साथ रहा है । यह इसका प्रत्यक्ष प्रमाण युवा रक्तदाता जयसिंह चांदोलिया है, जिन्होने मानवता की रक्षार्थ हेतु आठवीं बार रक्तदान किया, जो मानवता के लिए कल्याणकारी व पुण्य का काम है । कई बार गंभीर परिस्थितियों में किसी भी व्यक्ति को तत्काल रक्त की जरूरत हो सकती है, ऐसे में आपके द्वारा रक्त का दान करना न सिर्फ उस व्यक्ति को नया जीवन देता है अपितु पूरे परिवार को भी खुशियां प्रदान करता है ।

समाजहित एक्सप्रेस की ओर से मानवता की रक्षार्थ हेतु स्वप्रेरित होकर रक्तदान करने वाले सभी देवता तुल्य रक्तदाताओं को बारम्बार सैल्यूट, और मानवहित में अपील है कि रक्तदान करें, और मानवता की सच्ची सेवा करें, अपने रक्त से दूसरों को नया जीवन दें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close