रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सवाई माधोपुर में सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर छात्रावास प्रबन्ध समिति सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में रैगर समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जुलाई 2024 रविवार प्रातः 10:30 बजे सवाईमाधोपुर के उत्सव मैरिज गार्डन, हाउसिंग बोर्ड रोड में आयोजित किया गया ।
संरक्षक नेमराज बाकोलिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम के अतिथि माननीय रामसहाय वर्मा विधायक निवाई, अध्यक्षता नेमराज बाकोलिया पूर्व अध्यक्ष रैगर छात्रावास प्रबन्ध समिति सवाई माधोपुर ने की । विशिष्ट अतिथि श्रीमती लीलावती वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, दयानंद कुलदीप प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा,धर्मराज दीवान अध्यक्ष निर्माण समिति रैगर छात्रावास जयपुर ,रामदयाल वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला सवाई माधोपुर, दीनदयाल तसीवाल रहे ।
कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव की प्रतिमा को माला पहनाकर दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात भामाशाहों का माला पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया । ततपश्चात रैगर छात्रावास प्रबन्ध समिति की नव कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण किया गया, जिसमें अध्यक्ष केदारलाल ढिंढोरिया सहित 41 पदाधिकारियों को रैगर छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष नेमराज बाकोलिया ने पद की गरिमा एवं कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी से दायित्व निर्वहन की शपथ दिलवाई ।
शपथ के पश्चात प्रतिभा सम्मान कार्यक़म आयोजित किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षा 2024 में 75% व इससे अधिक अंक हासिल करने वाले कक्षा 10 एवं 12 में क्रमश 75 एवं 85 कुल 160 तथा 35 नवनियुक्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया ।
कक्षा 10 के हिमांशु वर्मा पुत्र श्री जगदीश प्रसाद वर्मा चौथ का बरवाडा को 98.33 % ,कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में भीम प्रकाश नारोलिया पुत्र श्री सूरज नारायण वर्मा भगवतगढ़ को 96.40% तथा कला वर्ग में कविता रैगर पुत्री श्री रामकेश रैगर पलासोद को 93. 80% अंक हासिल करने पर 1100 -1100 रुपये नकद उपहार स्वरूप संस्था द्वारा प्रदान किये गए ।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा प्रतिभाओं को सम्बोधित करते हुए अपना लक्ष्य बनाकर,दृढ़ संकल्प के साथ कठोर महेनत करने,अपनी अंतर्निहित शक्ति को पहचाने तथा मोबाईल के दुष्परिणाम एवं दुष्प्रभावों से बचने का संदेश दिया ।
संस्था के अध्यक्ष केदारलाल ढिंढोरिया ने माननीय विधायक महोदय को रैगर समाज का मांग पत्र पेश कर आग्रह किया गया कि रैगर समाज को नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर द्वारा छात्रावास एवं पुस्तकालय के लिए जमीन आवंटित की गई थी। जिसकी डीएलसी राशि विकास शुल्क कुल 1066500 रुपये संस्था द्वारा नगर विकास न्यास को जमा करवा दिया था लेकिन 8 माह बीत जाने के बावजूद भी नगर विकास न्यास द्वारा ना तो सीमाज्ञान करवाया गया ना ही पट्टा जारी किया गया तत्काल पट्टा जारी कर सीमाज्ञान करवाया जावे। तथा शिव कॉलोनी खेरदा स्थित रैगर छात्रावास में एक बोर मय सिग्नल फैंस मोटर के लगवाया जावे ।
इस अवसर संस्था के कई पदाधिकारी अध्यक्ष केदारलाल ढिंढोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचंद गुसाइवाल, उपाध्यक्ष मथुरालाल जाब्डोलिया, रामफूल फुलवारिया, महासचिव प्रहलाद फुलवारिया, सचिव राजकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष जियाराम वर्मा, सह कोषाध्यक्ष रामसहाय फुलवारिया, सह सचिव एडवोकेट धर्मेन्द्र सिंघाड़िया,उप सचिव ओमप्रकाश सेवलिया, सयुक्त सचिव रामावतार गुंसारिया,संगठन सचिव हरिराम बांसीवाल, प्रचार सचिव बुद्धिप्रकाश ढिंढोरिया,कार्यकारिणी सदस्य-रामसहाय गुसाइवाल, सांवलराम जाब्डोलिया, बिरदीचंद तगाया, भगवान सहाय गुंसारिया, संतोष तोणगरिया, रमेश मौर्य, गोपाल शेर, चौथमल नोगिया, कजोड़मल जाब्डोलिया, लक्ष्मीनारायण सरोया, हरिशंकर जोंलिया, भगवती लाल गुसाइवाल, संजय चोरोटिया, अम्बालाल हिंडोनिया, एडवोकेट प्रेमचंद वर्मा, बदरीलाल फुलवारिया, रामस्वरूप नोगिया गोपाल गुसाइवाल एवं सदस्य गण सुरेश तसीवाल, बृजलाल जलुथरिया, अरविंद फुलवारिया, अर्जुनलाल सरोया, बाबूलाल फुलवारिया,कमलेश जोंलिया, मोतीलाल जैलिया, लालचंद बोहरा, पुरुषोत्तम जोंलिया, गेंदालाल फुलवारिया,मुकेश तसीवाल, दिनेश मोर्य, बृजेश तसीवाल आदि मौजूद। मंच संचालन राजकुमार वर्मा ने किया ।
कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष महोदय ने सभी दूरदराज क्षेत्रों से पधारने वाले प्रतिभाशाली बालकों ,भामाशाहों,अतिथियों का आभार एवं संस्था के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का साधुवाद ज्ञापित किया जिनकी भरसक महेनत की बदौलत यह कार्यक्रम सहर्ष सम्पन्न हुआ सभी ने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं सराहना की तथा हमेशा तत्पर रह कर सहयोग करने का वायदा किया तथा सुझाव दिया कि हमेशा ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए तथा बालकों का मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए।