स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रसाद नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l करोल बाग l 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 14 अगस्त 2024 को बाबा रामदेव सर्वोदय कन्या विद्यालय, प्रसाद नगर में करोल बाग के विधायक विशेष रवि जी के प्रतिनिधि राजन अटल विशेष अतिथि के रूप में झंडा फहराने एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुये l प्रधानाचार्य श्रीमंती ममता वैद्य जी द्वारा विधायक प्रतिनिधि राजन अटल का स्वागत किया गया l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव सर्वोदय कन्या विद्यालय, प्रसाद नगर में विधायक प्रतिनिधि राजन अटल विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य श्रीमंती ममता वैद्य जी, विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं एवं पूरी SMC टीम के साथ ध्वजारोहण किया गया l ध्वजारोहण के उपरान्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष अतिथि राजन अटल ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय परिसर में पौधा लगाया l
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के विद्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में वे सुखद भविष्य का निर्माण करेंगे तथा हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर अपने माता-पिता का नाम रौशन करेंगे ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा देश के प्रति समर्पण तथा प्रेम की भावना को प्रकट किया गया ।